नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम होटल अर्पित अग्निकांड में बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. निगम 17 आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कमेटी से जांच करवाने जा रही है.
मेयर अवतार सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि अर्पित होटल अग्निकांड में निगम के 17 अधिकारियों के खिलाफ चार्ज शीट दर्ज होने के बाद अब निगम ने भी एक जांच कमेटी बना दी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि 12 फरवरी 2019 को अर्पित होटल में आग लग गई थी. जिसके अंदर 17 लोगों की जान चली गई थी. कोर्ट में निगम के 17 अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई है. जिसमें से 10 अधिकारी हेल्थ विभाग के शामिल है. साथ ही बिल्डिंग विभाग के भी 7 इंजीनियर्स के नाम इसमें शामिल है.