नई दिल्ली: गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र के मीत नगर गोल चक्कर में स्थानीय लोगों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है. कारण है पीडब्ल्यूडी की तरफ से सीवर लाइन का चल रहा काम. दरअसल सीवर लाइन की रिसाव के चलते सड़क पर हजारों गैलन पानी जमा हुआ साफ दिख रहा है. यह नजारा पिछले कई दिनों से हूबहू ऐसा ही बना हुआ है. इस जलजमाव के कारण इलाके में वाहनों का लंबा जाम देखने को मिलता है.
बिन बारिश पानी की तबाही का यह मंजर पीडब्ल्यूडी द्वारा सीवर लाइन का काम चलने से है. बता दें कि लाइन रिसाव के कारण हजारों गैलन पानी की सड़क पर बर्बादी हो रही है. सड़क पर इस कदर पानी भरा है कि वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं, जिससे लोगों के लिए जाम की समस्या बनी हुई है.
स्थानीय राहगीरों को कहना है कि कई दिनों से इसी तरीके से सड़क पर पानी भरा है. आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है, साथ ही पानी की बर्बादी भी हो रही है. सड़क पर पानी भरने के चलते जाम भी लग जाता है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इस पानी के रिसाव को रोकने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठा पा रहे हैं. हर रोज इसी तरीके से पानी की बर्बादी हो रही है. जहां राजधानी दिल्ली की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है, जहां जनता को पीने का पानी खरीद कर लाना पड़ रहा है, वहीं इस विधानसभा क्षेत्र में हर रोज पानी की बर्बादी हो रही है.