ETV Bharat / city

वैकल्पिक रास्ते की कमी से ककरोला नाला पिकेट पर लग रहा है भारी जाम - delhi police

नजफगढ़ से द्वारका मोड़ की तरफ जाने वाले ककरोला नाला रास्ते से गुजरने वाले लोगों की परेशानी यह है कि यदि एक बार वह ट्रैफिक में फंस गए तो, फिर उनके लिए निकलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता और लोग जाम में फंसने पर मजबूर हो जाते हैं.

Heavy traffic on kakrola nala picket nazafgarh
भारी जाम
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:50 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन से राहत मिलने के बाद से ही दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक दिखने लग गया है. वहीं नजफगढ़ से द्वारका मोड़ की तरफ जाने वाले ककरोला नाला पिकेट पर लगातार ट्रैफिक देखने को मिल रहा है.

ककरोला नाला पिकेट पर लग रहा है भारी जाम



सुबह-सुबह ड्यूटी जाने वाले लोग हो रहे हैं परेशान

बता दें कि इस रोड पर सुबह-सुबह भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ रहता है, क्योंकि ऑफिस और ड्यूटी जाने वाले ज्यादातर लोग इस रास्ते का ही इस्तेमाल करते हैं. यह रास्ता नजफगढ़ से द्वारका मोड़ के साथ-साथ उत्तम नगर, नवादा, जनकपुरी, पालम और एयरपोर्ट के साथ कई जगहों पर जाता है.



ट्रैफिक में फंसने के बाद काफी समय होता है व्यर्थ

इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों की परेशानी यह है कि यदि एक बार वह ट्रैफिक में फंस गए तो, फिर उनके लिए निकलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता. ऐसा इसलिए क्योंकि नाले पर ट्रैफिक लगने के बाद न वाहन चालक यू टर्न ले सकते हैं और ना ही किसी वैकल्पिक रास्ते का सहारा लेकर जाम से बच सकते.

इस तरह दिल्ली के कई अन्य मार्गो पर भी अनलॉक के दौरान अच्छा खासा ट्रैफिक देखा गया है. जिसकी वजह से घंटों तक वाहन चालकों का समय व्यर्थ होता है और यह देखकर ऐसा लग रहा है कि दिल्ली की सड़कों के हालात फिर पहले जैसे ही होने लगे है.

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन से राहत मिलने के बाद से ही दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक दिखने लग गया है. वहीं नजफगढ़ से द्वारका मोड़ की तरफ जाने वाले ककरोला नाला पिकेट पर लगातार ट्रैफिक देखने को मिल रहा है.

ककरोला नाला पिकेट पर लग रहा है भारी जाम



सुबह-सुबह ड्यूटी जाने वाले लोग हो रहे हैं परेशान

बता दें कि इस रोड पर सुबह-सुबह भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ रहता है, क्योंकि ऑफिस और ड्यूटी जाने वाले ज्यादातर लोग इस रास्ते का ही इस्तेमाल करते हैं. यह रास्ता नजफगढ़ से द्वारका मोड़ के साथ-साथ उत्तम नगर, नवादा, जनकपुरी, पालम और एयरपोर्ट के साथ कई जगहों पर जाता है.



ट्रैफिक में फंसने के बाद काफी समय होता है व्यर्थ

इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों की परेशानी यह है कि यदि एक बार वह ट्रैफिक में फंस गए तो, फिर उनके लिए निकलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता. ऐसा इसलिए क्योंकि नाले पर ट्रैफिक लगने के बाद न वाहन चालक यू टर्न ले सकते हैं और ना ही किसी वैकल्पिक रास्ते का सहारा लेकर जाम से बच सकते.

इस तरह दिल्ली के कई अन्य मार्गो पर भी अनलॉक के दौरान अच्छा खासा ट्रैफिक देखा गया है. जिसकी वजह से घंटों तक वाहन चालकों का समय व्यर्थ होता है और यह देखकर ऐसा लग रहा है कि दिल्ली की सड़कों के हालात फिर पहले जैसे ही होने लगे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.