नई दिल्ली : राजधानी के आदर्श नगर मेन रोड पर उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक ट्रक ओवरलोड होने के चलते पलट गया. ट्रक पलटने के बाद भीषण जाम की स्थिति बन गई.
दरअसल वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया से स्टील की चादरों से भरा हुआ एक ट्रक आदर्श नगर की तरफ जा रहा था. आदर्श नगर रेड लाइट के पास ट्रक में रखा हुआ सामान का भार एक तरफ हुआ, जिसके चलते ट्रक अचानक पलट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. ट्रक चालक को मामूली चोटें जरूर आई हैं. ट्रक पलटने की वजह से मेन रोड पर लंबा जाम लग गया. इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मुख्य मार्ग होने की वजह से यहां वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है, जिसकी वजह से कुछ ही समय में यहां 1 से 2 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया.
वहीं मामले की जानकारी होने पर ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को हटाने की कोशिश में अब भी जुटी हुई हैं. ट्रक चालक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली: बारिश के बाद लगा लंबा जाम, ऑफिस और काम पर जाने में भी हो रही देरी
इसे भी पढ़ें: दिल्ली : संसद मार्ग में ट्रैफिक जाम को लेकर पुलिस आयुक्त ने किया ट्वीट