नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सुनील कुमार दुबे के रूप में की गई है. आरोपी मिर्जापुर यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी खुद को आर्मी में तैनात व्यक्ति बताता था और लोगों के साथ उनके एटीएम कार्ड को बदलकर धोखाधड़ी करने का काम किया करता था.
एटीएम कार्ड को बदलकर निकाला रुपया
रेलवे डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि मोहम्मद असलम नाम के एक शिकायतकर्ता ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की पुलिस को बताया था कि जब वे एटीएम मशीन पर पैसे निकालने के लिए गए थे, तो एक व्यक्ति खुद को सेना का व्यक्ति बताते हुए पैसे निकालने में मदद करने का अनुरोध किया था. साथ ही आरोपी ने अपनी वास्तविकता दिखाने के लिए अपना आईकार्ड भी दिखाया और शिकायतकर्ता के एटीएम कार्ड को बदलकर उनके खातों से पैसे निकाल लिए.
![Hazrat Nizamuddin Railway Station Police arrested a miscreant in cheating case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sdd-01-vis-dhokhadhai-dl10004_02102020232212_0210f_1601661132_210.jpg)
मामले को लेकर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन थाने के एसएचओ योगेश्वर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें एसआई हरपाल और कांस्टेबल सुरेंद्र शामिल थे. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का आर्मी कार्ड प्रवीण कुमार के नाम पर जारी किया गया था.
![Hazrat Nizamuddin Railway Station Police arrested a miscreant in cheating case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sdd-01-vis-dhokhadhai-dl10004_02102020232212_0210f_1601661132_64.jpg)
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की पुलिस ने आरोपी के पास से 14 क्रेडिट और डेबिट कार्ड बरामद किए हैं. आरोपी के ऊपर पहले से ही अलग-अलग राज्यों में 4 मामले दर्ज हैं. फिलहाल लगातार आरोपी से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की पुलिस पूछताछ कर रही है.