नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के हौज काजी थाने में तकरीबन 1 महीने पहले प्रहलाद सिंह यादव ने ज्वॉइन किया था. चार्ज लेने के बाद से ही लगातार एसएचओ प्रहलाद सिंह यादव हौज काजी थाने की पुलिस टीम के साथ एंक्रोचमेंट को खाली करवाने के लिए काम कर रहे हैं.
'कोई दिक्कत हो तो पुलिस को बताएं'
हौज काजी थाने के एसएचओ प्रहलाद सिंह यादव ने बताया कि एंक्रोचमेंट हटाने के लिए वे रोज दिन में 3 टीम बनाकर स्पेशल ड्राइव चलाते हैं और एंक्रोचमेंट को हटाते हैं. जो भी गाड़ियां सड़क किनारे गलत तरीके से खड़ी की गई होती हैं, उनको जमा कर लिया जाता है. साथ ही लगातार थाने की तरफ से अनाउंस करवाया जा रहा है कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए दुकानदार अपनी दुकान को ठीक रखें. अगर उन्हें कोई दिक्कत आती है तो पुलिस को बताएं.
गौरतलब है कि पुरानी दिल्ली व्यवसाय का बहुत पुराना मार्केट है जहां पर व्यवसाय की एरिया होने की वजह से बहुत ही ज्यादा लोगों का आना जाना लगा रहता है और ट्रैफिक जाम भी काफी ज्यादा यहां पर लगता है जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को बहुत दिक्कत होती है