नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मौत के मामलों में कमी आने के साथ ही आईटीओ स्थित कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार से जुड़े मामलों में कमी आने लगी है. अप्रैल महीने के अंतिम दिनों में यहां प्रतिदिन 25 से 27 शव का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक से हो रहा था, लेकिन अभी के समय 5 से 7 शव का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक हो रहा है.
आईटीओ स्थित कब्रिस्तान प्रबंधन समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि एक समय कब्रिस्तान में जगह की कमी होने लगी थी, क्योंकि प्रतिदिन काफी संख्या में शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. जगह की कमी को देखते हुए कई अतिरिक्त नए कोविड ब्लॉक बनाए गए थे, लेकिन अभी के समय यहां पर्याप्त जगह उपलब्ध है और लोगों को अंतिम संस्कार करने के लिए इंतजार भी नहीं करना पड़ रहा.
पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ दिनों पहले हालत इतनी खराब थी कि जेसीबी मशीन से कब्रों की खुदाई करनी पड़ रही थी. उसके बावजूद लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटे का इंतजार करना पड़ रहा था, लेकिन अभी के समय स्थिति सामान्य है और रोजाना पांच से सात शव का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक हो रहा है.
![ground report of ito kabristan in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-declineincremationcaseatitocremationground-vis-7203412_18052021140934_1805f_1621327174_316.jpg)
आईटीओ स्थित कब्रिस्तान से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि कोविड ब्लॉक में कब्र के ऊपर पक्के निर्माण करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा रही. इसके लिए बकायदा कोविड ब्लॉक के पास एक सूचना बोर्ड भी लगाया गया है, क्योंकि कोविड ब्लॉक में संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है और अगर लोग अपने परिजनों के कब्र के ऊपर पक्का निर्माण करते हैं तो उनमें भी संक्रमण का खतरा हो सकता है. इसलिए कब्रिस्तान के दोनों कोविड ब्लॉक में कब्र के ऊपर पक्के निर्माण की इजाजत किसी को नहीं दी गई है.
इतने शव का रोजाना हो रहा अंतिम संस्कार-
तिथि अंतिम संस्कार के मामले
11 मई 7
12 मई 6
13 मई 5
14 मई 6
15 मई 5
16 मई 7