ETV Bharat / city

गाजियाबाद:बोर्ड बैठक में हुआ निर्णय, अंबेडकर पार्क में नहीं बनेगी पार्किंग

लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद गाजियाबाद नगर निगम ने मंगलवार को अंबेडकर पार्क में मल्टी लेवल पार्किंग नहीं बनाने का निर्णय लिया है. इसके पहले निगम स्मार्ट सिंटी प्रोजेक्ट के तहत अंबेडकर पार्क में मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जानी थी, लेकिन लोगों के विरोध के बाद निगम को अपना फैसला वापस लेना पड़ा.

अंबेडकर पार्क में नहीं बनेगी पार्किंग
अंबेडकर पार्क में नहीं बनेगी पार्किंग
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 7:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गाजियाबाद के अंबेडकर पार्क में मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जानी है. लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए नगर निगम ने इस पार्किंग को नहीं बनाने का फैसला किया है.

मंगलवार को गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. एक तरफ हिंदी भवन में नगर निगम की बोर्ड बैठक चल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ बाहर अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि नगर निगम किसी भी सूरत में अंबेडकर पार्क में मल्टी लेवल पार्किंग ना बनाए.

अंबेडकर पार्क में नहीं बनेगी पार्किंग

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: बारिश ने खोली निगम के दावों की पोल, पेट्रोल पंप में घुसा नाले का पानी


पार्किंग के विरोध का मुद्दा नगर निगम की बोर्ड बैठक में भी उठा. मुद्दे पर बोर्ड बैठक में काफी देर तक चर्चा हुई. बाद में निर्णय लिया गया कि अंबेडकर पार्क में मल्टी लेवल पार्किंग नहीं बनाई जाएगी और इसके के लिए कोई दूसरा स्थान चिन्हित किया जाएगा.

बहुजन समाज पार्टी के पार्षद दल के नेता ने बताया कि नगर निगम की बोर्ड बैठक में मुद्दा उठने पर सदन ने निर्णय लिया है. जिसके तहत नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में पार्किंग नहीं बनेगी. पार्किंग का स्थान परिवर्तित किया जाएगा. प्रदर्शनकारियों ने भी सदन के निर्णय पर सहमति जताई है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गाजियाबाद के अंबेडकर पार्क में मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जानी है. लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए नगर निगम ने इस पार्किंग को नहीं बनाने का फैसला किया है.

मंगलवार को गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. एक तरफ हिंदी भवन में नगर निगम की बोर्ड बैठक चल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ बाहर अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि नगर निगम किसी भी सूरत में अंबेडकर पार्क में मल्टी लेवल पार्किंग ना बनाए.

अंबेडकर पार्क में नहीं बनेगी पार्किंग

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: बारिश ने खोली निगम के दावों की पोल, पेट्रोल पंप में घुसा नाले का पानी


पार्किंग के विरोध का मुद्दा नगर निगम की बोर्ड बैठक में भी उठा. मुद्दे पर बोर्ड बैठक में काफी देर तक चर्चा हुई. बाद में निर्णय लिया गया कि अंबेडकर पार्क में मल्टी लेवल पार्किंग नहीं बनाई जाएगी और इसके के लिए कोई दूसरा स्थान चिन्हित किया जाएगा.

बहुजन समाज पार्टी के पार्षद दल के नेता ने बताया कि नगर निगम की बोर्ड बैठक में मुद्दा उठने पर सदन ने निर्णय लिया है. जिसके तहत नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में पार्किंग नहीं बनेगी. पार्किंग का स्थान परिवर्तित किया जाएगा. प्रदर्शनकारियों ने भी सदन के निर्णय पर सहमति जताई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.