नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना इलाके में धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलने के बाद एक व्यक्ति के अकाउंट से 23,000 रुपये निकालने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित रामचंद्र प्रसाद ने उत्तम नगर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया. जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने घर के पास स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम से रुपए निकाल रहे थे. तभी एक अन्य व्यक्ति एटीएम में दाखिल हुआ और उन्हें बातचीत में फंसा कर उनका कार्ड बदल लिया. जब वह घर पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि उनके एटीएम से तीन ट्रांजैक्शन में 23,000 निकाले जा चुके हैं.
उत्तम नगर पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज करते हुए एटीएम और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है. ताकि धोखाधड़ी की वारदात में शामिल आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.