नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के द्वारा बनाए जाने वाले नंदनवन का शिलान्यास गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली की मेयर अनामिका मिथिलेश के उपस्थिति में किया गया. यह नंदनवन न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में स्थित जाकिर हुसैन पार्क में बनाया जाएगा.
महापौर अनामिका ने व्यर्थ पड़ी वस्तुओं एवं स्क्रैप को इस्तेमाल में लाकर आम जनता के उपयोग एवं आकर्षण का केंद्र बनाने वाली पिछली योजनाओं को गति प्रदान करते हुए श्री निवास पुरी वार्ड मे सुखदेव विहार और ईश्वर नगर के बीच, व्यर्थ पड़े कंटेनरों के इस्तेमाल से तैयार होने वाले नंदनवन पार्क का शिलान्यास किया. इस अवसर पर स्थाई समिति अध्यक्ष श्री राजदत्त गहलोत उपाध्यक्षा श्रीमती तुलसी जोशी, मध्य ज़ोन वार्ड कमेटी अध्यक्षा श्रीमती पूनम भाटी, स्थानीय निगम पार्षद श्री राजपाल सिंह एवं उद्यान विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे.
मेयर ने बताया कि बच्चों को आकर्षित करने के लिए कंटेनर से बना हुआ एंट्री गेट एडवेंचरस वाला, होला पजल वाला, होला चार कंटेनरों से बना वाला होला कंटेनर आधारित शौचालय एवं टिकेट काउंटर ऑफिस स्टाफ रूम गजेबोस बैठने की सुविधाओं इत्यादि का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने बताया की पूरी परियोजना पर 2 करोड़ रूपये खर्च किया जाएगा.
स्थायी समिति अध्यक्ष श्री राजदत गहलोत ने दक्षिणी निगम के उद्यान विभाग की तारीफ करते हुऐ कहा कि यह एक अच्छी योजना है जिससे की आस-पास के लोगों को एक अलग तरीके की सुविधा प्राप्त होगी. व्यर्थ पडे़ कंटेनरों के इस्तेमाल से रेलवे के स्क्रैप को कम करने में मदद मिलेगी. और पार्क को एक अलग एवं आधुनिक रूप दिया जा सकेगा. स्थानीय निगम पार्षद श्री राजपाल सिंह ने कहा की यह पार्क स्थानीय निवासियों के प्रयास और निगम के सहयोग का नतीजा है. इस पार्क के बनने से क्षेत्र की सुंदरता में बढोतरी होगी एवं नागरिकों को मनोंरजन के लिए एक अलग स्थान मिलेगा.