नई दिल्ली: बस्ती दरगाह हजरत निजामुद्दीन स्थित लंगरखाना इन दिनों रमजान में सेहरी और इफ्तार का इंतजाम कर रहा है. बता दें कि ये लंगरखाना निजामुद्दीन बस्ती और वेस्ट निजामुद्दीन के लोगों के आपसी सहयोग से चल रहा है.
यहां से फूड ट्रेन रोजाना रोजेदारों के घरों तक खाने के पैकेट पहुंचाती है. इस फूड ट्रैन में कुछ ऐसे लोग हैं जो धर्म और जातपात से ऊपर उठ कर मानवता की सेवा का भाव रखते हैं. निजामुद्दीन बस्ती में रहने वाले स्थानीय निवासी मौलाना कासिम ने बताया कि ये सिलसिला लॉकडाउन के बाद से जारी है.
यामीन अल्वी, शेख गिलानी, बिलाल, राजू, उमैर आदि लोग इस लंगर खाने को सफलतापूर्वक चला रहे हैं. यहां से रोजाना 1000 लोगों का खाना बन कर कार्यकर्ताओं की ओर से लिस्टेड घरों तक पहुंचाया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि सामाजिक दूरी का पालन हो.