ETV Bharat / city

रमजान में रोजेदारों का ख्याल रख रहा हजरत निजामुद्दीन का 'लंगरखाना'

लॉकडाउन के दौरान ही रमजान का महीना भी शुरू हो गया है. ऐसे में बस्ती दरगाह हजरत निजामुद्दीन स्थित लंगरखाना रोजेदारों के लिए सेहरी और इफ्तार का इंतजाम कर रहा है. यहां से हर दिन लगभग एक हजार लोगों का खाना बनकर ट्रेन के माध्यम से घरों तक पहुंचाया जाता है.

During lockdown Food is transported to homes from Langar Khana in Hazrat Nizamuddin
लंगर खाना बांट रहा एक हजार लोगों तक भोजन
author img

By

Published : May 7, 2020, 5:37 PM IST

नई दिल्ली: बस्ती दरगाह हजरत निजामुद्दीन स्थित लंगरखाना इन दिनों रमजान में सेहरी और इफ्तार का इंतजाम कर रहा है. बता दें कि ये लंगरखाना निजामुद्दीन बस्ती और वेस्ट निजामुद्दीन के लोगों के आपसी सहयोग से चल रहा है.

एक हजार लोगों को रोज बंटता है भोजन

यहां से फूड ट्रेन रोजाना रोजेदारों के घरों तक खाने के पैकेट पहुंचाती है. इस फूड ट्रैन में कुछ ऐसे लोग हैं जो धर्म और जातपात से ऊपर उठ कर मानवता की सेवा का भाव रखते हैं. निजामुद्दीन बस्ती में रहने वाले स्थानीय निवासी मौलाना कासिम ने बताया कि ये सिलसिला लॉकडाउन के बाद से जारी है.

यामीन अल्वी, शेख गिलानी, बिलाल, राजू, उमैर आदि लोग इस लंगर खाने को सफलतापूर्वक चला रहे हैं. यहां से रोजाना 1000 लोगों का खाना बन कर कार्यकर्ताओं की ओर से लिस्टेड घरों तक पहुंचाया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि सामाजिक दूरी का पालन हो.

नई दिल्ली: बस्ती दरगाह हजरत निजामुद्दीन स्थित लंगरखाना इन दिनों रमजान में सेहरी और इफ्तार का इंतजाम कर रहा है. बता दें कि ये लंगरखाना निजामुद्दीन बस्ती और वेस्ट निजामुद्दीन के लोगों के आपसी सहयोग से चल रहा है.

एक हजार लोगों को रोज बंटता है भोजन

यहां से फूड ट्रेन रोजाना रोजेदारों के घरों तक खाने के पैकेट पहुंचाती है. इस फूड ट्रैन में कुछ ऐसे लोग हैं जो धर्म और जातपात से ऊपर उठ कर मानवता की सेवा का भाव रखते हैं. निजामुद्दीन बस्ती में रहने वाले स्थानीय निवासी मौलाना कासिम ने बताया कि ये सिलसिला लॉकडाउन के बाद से जारी है.

यामीन अल्वी, शेख गिलानी, बिलाल, राजू, उमैर आदि लोग इस लंगर खाने को सफलतापूर्वक चला रहे हैं. यहां से रोजाना 1000 लोगों का खाना बन कर कार्यकर्ताओं की ओर से लिस्टेड घरों तक पहुंचाया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि सामाजिक दूरी का पालन हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.