नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के छतरपुर मंदिर के सीईओ डॉक्टर किशोर चावला ने हर रोज लगभग 1500 गरीब मजदूरों को चावल और सब्जी खिला रहे हैं.
मजदूरों को पसंद आ रहा खाना
डॉ किशोर चावला का कहना है कि 'इस गर्मी में यहां गरीब मजदूर लोग बहुत ही भूखे प्यासे रहते हैं और तभी हमने सोचा कि अपना एक धर्म पूरा करें. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए डिस्पोजल बर्तन में सभी मजदूरों को चावल और आलू की सब्जी खिला रहे हैं, और मजदूरों से बात करने पर पता चला है कि उनको खाना बहुत पसंद भी आ रहा है'.
छतरपुर मंदिर के सीईओ किशोर चावला का कहना है 'कि हम हर दिन कुछ ना कुछ करते रहते हैं. अभी मंदिर बंद हैं तो मैंने सोचा कि जब साउथ दिल्ली के डीएम एडीएम लोग इतना अच्छा काम कर रहे हैं, तो हम लोगों ने भी कुछ दिन से खाने का सिस्टम शुरू किया है'.