नई दिल्ली: साउथ वेस्ट जिले के निहाल विहार इलाके में एक फार्म हाउस के बाहर अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाई और फरार हो गए. फार्म हाउस के बाहर तैनात गार्ड के पैरों में गोली लग गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि ये फार्म हाउस रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील सैफी का फार्म हाउस है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
शकील सैफी के गार्ड को 2 गोलियां लगी हैं. बता दें कि शकील सैफी के ऊपर पहले भी कई हमले हो चुके हैं. फिलहाल आज हुए हमले में शकील सैफी के गार्ड को गोली लगी है जिसमें गार्ड की हालत गंभीर बताई जा रही है.