नई दिल्ली: लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में शॉर्ट सर्किट के चलते तीसरी मंजिल पर आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही 7 फायर टेंडर ने आग पर काबू पा लिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल के तीसरी मंजिल के रूम नम्बर 309 में अचानक आग लग गई. जिसके बाद तीसरी मंजिल पर मौजूद सभी मरीजों और अन्य स्टाफ को बाहर निकाला गया.
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट AC में हुआ था. जिसके बाद आग पूरे कमरे में फैल गई. इस दौरान अस्पताल की टीम ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. बाद में मौके पर अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया.
फिलहाल अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है और किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.