ETV Bharat / city

अफगानी शरणार्थियों के कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने पर FIR दर्ज - कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने पर FIR दर्ज

वसंत विहार स्थित युनाइटेड नेशन हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजीज (UNHCR) कार्य़ालय के बाहर अफगानी शरणार्थियों द्वारा किये गए धरना-प्रदर्शन में FIR दर्ज की गई है. यह FIR प्रदर्शनकारियों द्वारा कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने को लेकर की गई है.

कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने पर FIR दर्ज
कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने पर FIR दर्ज
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 6:21 PM IST

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के वसंत विहार स्थित युनाइटेड नेशन हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजीज (UNHCR) कार्य़ालय के बाहर अफगानी शरणार्थियों द्वारा किये गए धरना-प्रदर्शन में FIR दर्ज की गई है. वसंत विहार थाने में दर्ज इस FIR को कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के मामले में दर्ज किया गया है.

पुलिस द्वारा दर्ज इस FIR में कहा गया है कि पिछले नौ दिन से अफगान सॉलिडिटी कमेटी के प्रमुख अहमद जिया गनी के नेतृत्व में अफगान शरणार्थी UNHCR कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान लगभग 300 अफगान शरणार्थी एकत्रित हुए. अधिकांश ने मास्क नहीं पहना था. शारीरिक दूरी भी बिल्कुल नहीं बनाई गई थी. अहमद जिया गनी ने भी मास्क नहीं पहना था.

प्रदर्शन के दौरान एसआई राजेश, एसआई रामऋषि और अन्य पुलिसकर्मी UNHCR कार्यालय में कानून व्यवस्था ड्यूटी में तैनात थे. उन्होंने वहां मौजूद अहमद जिया गनी से पूछा कि प्रोटेस्ट के लिए कोई अनुमति ली गई है, तो उन्होंने मना कर दिया.

कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने पर FIR दर्ज

ये भी पढ़ें-UNHCR कार्यालय के बाहर अफगानियों का धरना जारी, कर रहे हैं रिफ्यूजी कार्ड की मांग

FIR में कहा गया है कि प्रदर्शन के दौरान UNHCR कार्यालय और स्थानीय RWA से भी शिकायत प्राप्त हुई थीं. इसमें आरोप लगाया गया था कि शरणार्थी कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार के आदेशों का उल्लंघन कर रहे थे. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने कार्यालय के बाहर जमा अफगानी शरणार्थियों को हटा दिया था. हालांकि, अब भी दो-तीन परिवार के सदस्य धरने पर बैठे हुए हैं.

धरने पर बैठे अफगानी
धरने पर बैठे अफगानी

ये भी पढ़ें-UNHCR में चल रहा धरना कोर्ट की पहल के बाद हुआ खत्म

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के वसंत विहार स्थित युनाइटेड नेशन हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजीज (UNHCR) कार्य़ालय के बाहर अफगानी शरणार्थियों द्वारा किये गए धरना-प्रदर्शन में FIR दर्ज की गई है. वसंत विहार थाने में दर्ज इस FIR को कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के मामले में दर्ज किया गया है.

पुलिस द्वारा दर्ज इस FIR में कहा गया है कि पिछले नौ दिन से अफगान सॉलिडिटी कमेटी के प्रमुख अहमद जिया गनी के नेतृत्व में अफगान शरणार्थी UNHCR कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान लगभग 300 अफगान शरणार्थी एकत्रित हुए. अधिकांश ने मास्क नहीं पहना था. शारीरिक दूरी भी बिल्कुल नहीं बनाई गई थी. अहमद जिया गनी ने भी मास्क नहीं पहना था.

प्रदर्शन के दौरान एसआई राजेश, एसआई रामऋषि और अन्य पुलिसकर्मी UNHCR कार्यालय में कानून व्यवस्था ड्यूटी में तैनात थे. उन्होंने वहां मौजूद अहमद जिया गनी से पूछा कि प्रोटेस्ट के लिए कोई अनुमति ली गई है, तो उन्होंने मना कर दिया.

कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने पर FIR दर्ज

ये भी पढ़ें-UNHCR कार्यालय के बाहर अफगानियों का धरना जारी, कर रहे हैं रिफ्यूजी कार्ड की मांग

FIR में कहा गया है कि प्रदर्शन के दौरान UNHCR कार्यालय और स्थानीय RWA से भी शिकायत प्राप्त हुई थीं. इसमें आरोप लगाया गया था कि शरणार्थी कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार के आदेशों का उल्लंघन कर रहे थे. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने कार्यालय के बाहर जमा अफगानी शरणार्थियों को हटा दिया था. हालांकि, अब भी दो-तीन परिवार के सदस्य धरने पर बैठे हुए हैं.

धरने पर बैठे अफगानी
धरने पर बैठे अफगानी

ये भी पढ़ें-UNHCR में चल रहा धरना कोर्ट की पहल के बाद हुआ खत्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.