नई दिल्ली : दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट पर शुक्रवार शाम एक बार फिर अचानक भीषण आग लगी और देखते ही देखते लैंडफिल साइट के एक बड़े हिस्से को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें भी दूर से देखी जा सकती थीं. जहरीला धुआं भी पूरे इलाके में फैल रहा था. आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है.
इससे पहले भी कई बार लैंडफिल साइट के कई अलग-अलग हिस्सों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. बृहस्पतिवार को लैंडफिल साइट पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय का दौरा भी हुआ था. वह दौरा भी इसी मुद्दे को लेकर के हुआ था कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. उस पर कैसे लगाम लगाया जाए और आज फिर लैंडफिल साइट के एक बड़े हिस्से में भीषण आग लगी. जिसकी वजह से आसपास के लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आग लगने की वजह से इलाके में फैल रहा है. उससे लोगों को सांस लेने तक में दिक्कतें हो रही हैं. कल जब दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा करने पहुंचे तो उन्होंने भी यह साफ किया कि लगातार आग लगने की घटना है. लैंडफिल साइट के नीचे से निकल रही मीथेन गैस की वजह से होती है.
अब इससे छुटकारा पाने के लिए बहुत ही जल्द नाइन पॉइंट एक्शन प्लान पर काम शुरू किया जाएगा, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरीके के दावे पहले भी कई बार हुए. अब जब तक काम की शुरुआत नहीं होती और लोगों को समस्या से छुटकारा नहीं मिलता, तब तक उन्हें किसी भी वादे पर भरोसा नहीं है.