नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के बुराड़ी इलाके के कमल विहार गली नंबर 14/5 में दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव के बाद इलाज के लिए दोनों पिता और बेटे को अस्पताल ले जाया गया. साथ ही साथ परिवार के अन्य सदस्यों को होम क्वॉरंटाइन में रखा गया है.
'दोनों मरीज गए थे जहांगीरपुरी'
इन दोनों मरीज के संबंध भी कहीं ना कहीं जहांगीरपुरी से बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह लोग बीते दिनों जहांगीरपुरी किसी काम से गए थे. वहीं कुछ लोगों के संपर्क में आने के बाद इन लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण महसूस हुए, जिसके बाद इन लोगों ने टेस्ट कराया तो कोरोना पॉजिटिव निकल कर आया. फिलहाल आस-पास के लोगों में अब डर का माहौल है.