नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में किसान रैली के लिए पूरे जोश के साथ ट्रैक्टर सजाकर सड़कों पर खड़े हैं और नेताओं से मिलने वाले आदेश का इंतजार है. हजारों की संख्या में ट्रैक्टर के साथ किसान सोमवार से ही दिल्ली की सड़क पर ट्रैक्टर लिए खड़े हैं. बुजुर्ग और युवा किसान सब इस रैली में हिस्सा लेंगे.
मार्च के लिए किसान नेताओं के आदेश का इंतजार
किसानों का कहना है कि वह पूरे संयम और शांति के साथ ट्रैक्टर मार्च करेंगे. इसमें किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होगी. उनके वॉलेंटियर साथ चलेंगे. उन्हें अपने नेताओं के आदेश का इंतजार है, क्योंकि उन्हें आदेश मिला है कि जैसे जत्थे बंदियों और किसान नेता आदेश देंगे, उनका वह पालन करेंगे. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, डीटीयू शाहबाद डेरी, बवाना, खरखोदा टोल प्लाजा से पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते सिंघु बॉर्डर पर किसान करीब 74 किलोमीटर का सफर तय कर वापस आएंगे. इस मार्च में बुजुर्ग, युवा सभी तरह के किसान हिस्सा ले रहे हैं.
वॉलेंटियर्स की टीम सड़कों पर तैनात
सभी का कहना है कि पूरे संयम और शांति के साथ ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी, लेकिन युवाओं का जोश देखकर लग रहा है कि जोश में होश भी खो सकते हैं. जिसको देखते हुए किसान यूनियनों ने अपने वॉलेंटियर्स की टीम सड़कों पर तैनात की है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान, सजधज कर तैयार ट्रैक्टर
पुलिस फोर्स भी मुस्तैद
वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी हजारों पुलिसकर्मी भारी संख्या में ट्रैक्टर परेड के लिए दिल्ली की सड़कों पर तैनात किए हैं, ताकि व्यवस्था बनी रह सके और किसी प्रकार का उपद्रव न हो. फिलहाल दिल्ली की व्यवस्था कैसी होगी, यह किसान रैली पूरी होने के बाद ही साफ हो पायेगा. साथ ही किसानों ने किस तरह का संयम ट्रैक्टर मार्च में दिखाया है, यह मार्च पूरे होने के बाद ही पता चलेगा.