नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिस 'आई एंड इयर' स्कीम के तहत संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए इंफॉर्मेशन निकाल रही है. इसी क्रम में छावला पुलिस ने रेहड़ी पटरी वालों से रात के समय मुलाकात की.
सूचना जल्द से जल्द पुलिस तक पहुंचाएं
बता दें कि जब भी किसी तरह की वारदात को अंजाम दिया जाता है तो, यही लोग पुलिस की आंख और कान बनते हैं. जो बदमाशों के बारे में पुलिस को जानकारी देते हैं और पुलिस इनसे मिली इंफॉर्मेशन की मदद से ही बदमाशों को धर दबोचने में कामयाब होती है.
इस तरह पुलिस थाने में मीटिंग करने के साथ-साथ अलग-अलग इलाकों में भी जाकर सीधे तौर पर रेहड़ी पटरी वालों से बातचीत करती है. जिससे वह गंभीरता से पुलिस की मदद कर सके और 15 अगस्त के मौके पर होने वाली किसी भी वारदात को रोकने में सहायक साबित हो.