नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अभय वर्मा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन लक्ष्मी नगर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी स्थानीय मुद्दों पर लड़ रही है.
'CAA और NRC नहीं है चुनावी मुद्दा'
शाहनवाज हुसैन ने बताया कि दिल्ली का चुनाव भारतीय जनता पार्टी स्थानीय मुद्दों पर लड़ रही है. सीएए और एनआरसी दिल्ली विधानसभा के लिए चुनावी मुद्दा नहीं है. कुछ राजनीतिक दल इन मुद्दों को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को बरगला रहे हैं. लेकिन दिल्ली की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली और वह विकास के नाम पर ही वोट देगी.
'बीजेपी की बनेगी सरकार'
बातचीत करते हुए शहनवाज हुसैन ने बताया कि दिल्ली में इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, क्योंकि दिल्ली से केजरीवाल की लहर खत्म हो चुकी है. लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की सातों सीटों पर जीत हासिल हुई थी और उसके पहले नगर निगम के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई थी. दिल्ली की जनता झूठे वादों से तंग आ चुकी है और बदलाव चाहती है.
'जीत को लेकर है आश्वस्त'
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के सवाल पर शहनवाज हुसैन ने बताया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है. पार्टी नेताओं द्वारा दिल्ली सरकार के झूठे वादों का जनता के बीच पर्दाफाश किया जा रहा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली की जनता इस बार भाजपा को ही चुनेगी.