ETV Bharat / city

CBSE आज से शुरू होगी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, 35 लाख से अधिक छात्र परीक्षा देंगे

CBSE 10वीं और 12वीं क्लास दूसरे टर्म की परीक्षा आज से शुरू हो रही है, जिसमें 10वीं क्लास में कुल 21,16,209 छात्र शामिल हो रहे हैं. इसमें 21 अन्य छात्र हैं. वहीं 12वीं क्लास में कुल 14,54,370 छात्र हैं. इसमें 6 अन्य छात्र शामिल हैं.

exams of central board of secondary education scheduled from tomorrow
exams of central board of secondary education scheduled from tomorrow
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 9:26 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 6:27 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं क्लास दूसरे टर्म की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. 10वीं क्लास दूसरे टर्म की परीक्षा 24 मई तक आयोजित की जाएगी. वहीं 12वीं क्लास की परीक्षा 15 जून तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 10वीं क्लास में 75 विषय और 12वीं क्लास में 114 विषयों की परीक्षा होगी. यह परीक्षा देश और विदेश के 26 देशों में आयोजित की जाएगी.


CBSE 10वीं और 12वीं क्लास दूसरे टर्म की परीक्षा आज से शुरू हो रही है, जिसमें 10वीं क्लास में कुल 21,16,209 छात्र शामिल हो रहे हैं. इसमें 21 अन्य छात्र हैं. वहीं 12वीं क्लास में कुल 14,54,370 छात्र हैं. इसमें 6 अन्य छात्र शामिल हैं. बता दें कि कोविड-19 नियमों का बोर्ड ने केंद्रों को सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है. नियमों का पालन करने के लिए बोर्ड हर केंद्र को पांच हजार रुपये का भुगतान कर रहा है. इसके अलावा प्रतिदिन स्कूल में सैनिटाइजेशन के लिए और मास्क, सैनिटाइजर, साबुन की व्यवस्था करने के लिए प्रति छात्र 5 रुपये का भुगतान भी कर रहा है.

बोर्ड ने कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिए आज एक वेबिनार भी आयोजित किया. जिसमें 2600 से अधिक स्कूलों और कर्मचारियों ने भाग लिया. वेबिनार के जरिए यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई कि छात्र बिना किसी तनाव के परीक्षा में शामिल हो सकें. बता दें कि बोर्ड ने कोविड-19 के बढ़ते के संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष परीक्षा दो बार आयोजित करने का फैसला किया है. इसके तहत दूसरे टर्म की परीक्षा अप्रैल-मई माह में आयोजित की जा रही है. वहीं नवंबर-दिसंबर माह में पहले टर्म की परीक्षा आयोजित की गई थी.

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं क्लास दूसरे टर्म की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. 10वीं क्लास दूसरे टर्म की परीक्षा 24 मई तक आयोजित की जाएगी. वहीं 12वीं क्लास की परीक्षा 15 जून तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 10वीं क्लास में 75 विषय और 12वीं क्लास में 114 विषयों की परीक्षा होगी. यह परीक्षा देश और विदेश के 26 देशों में आयोजित की जाएगी.


CBSE 10वीं और 12वीं क्लास दूसरे टर्म की परीक्षा आज से शुरू हो रही है, जिसमें 10वीं क्लास में कुल 21,16,209 छात्र शामिल हो रहे हैं. इसमें 21 अन्य छात्र हैं. वहीं 12वीं क्लास में कुल 14,54,370 छात्र हैं. इसमें 6 अन्य छात्र शामिल हैं. बता दें कि कोविड-19 नियमों का बोर्ड ने केंद्रों को सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है. नियमों का पालन करने के लिए बोर्ड हर केंद्र को पांच हजार रुपये का भुगतान कर रहा है. इसके अलावा प्रतिदिन स्कूल में सैनिटाइजेशन के लिए और मास्क, सैनिटाइजर, साबुन की व्यवस्था करने के लिए प्रति छात्र 5 रुपये का भुगतान भी कर रहा है.

बोर्ड ने कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिए आज एक वेबिनार भी आयोजित किया. जिसमें 2600 से अधिक स्कूलों और कर्मचारियों ने भाग लिया. वेबिनार के जरिए यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई कि छात्र बिना किसी तनाव के परीक्षा में शामिल हो सकें. बता दें कि बोर्ड ने कोविड-19 के बढ़ते के संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष परीक्षा दो बार आयोजित करने का फैसला किया है. इसके तहत दूसरे टर्म की परीक्षा अप्रैल-मई माह में आयोजित की जा रही है. वहीं नवंबर-दिसंबर माह में पहले टर्म की परीक्षा आयोजित की गई थी.

Last Updated : Apr 26, 2022, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.