नई दिल्ली: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कालीचरण कैंप में रहने वाले लोग गंदे पानी और गंदी नालियों से परेशान हैं. आलम ये है कि उन्हें खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है. साथ ही नालियां ब्लॉक होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पानी खरीद कर पीने को मजबूर लोग
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के कालीचरण कैंप में पहुंचने पर पता चला कि यहां के लोग खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं. क्योंकि यहां जो सप्लाई का पानी आता है वो पीने लायक नहीं होता. इसकी मुख्य वजह ये है कि यहां आने वाली पानी की लाइन गंदी नालियों से होकर आती है. कनेक्शन में खराबी होने के चलते गंदा पानी सप्लाई वाले पानी में मिल जाता है. ऐसे में खरीदकर पानी पीना पड़ता है.
खुली नालियों से लोग परेशान
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां की मुख्य समस्या खुली नालियां है. नालियां ब्लॉक होने की वजह से बदबू आती हैं. बारिश के समय नालियां इतनी भर जाती हैं कि पानी लोगों के घरों तक पहुंच जाता है. लोगों का कहना है कि इसके लिए उन्होंने कई बार संबंधित लोगों से शिकायत की, लेकिन उनकी समस्याओं का निदान नहीं हुआ. बता दें कि यहां से अवतार सिंह कालकाजी आम आदमी पार्टी के विधायक हैं.
सरकार के दावों की खुली पोल
मतलब ये कि भले ही दिल्ली सरकार विकास के लाख दावे करे. केन्द्र सरकार से लेकर केजरीवाल सरकार तक अनियमित कॉलोनियों से लेकर झुग्गियों में विकास के तमाम दावे कर ले, लेकिन कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के कालीचरण कैंप की समस्याएं सरकार के दावों की पोल खोलती हैं.