नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के ऊपर ईटीवी भारत की टीम ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर योगेश वर्मा से बातचीत की. इस दौरान योगेश वर्मा ने बताया कि पूरी राजधानी में इन दिनों कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं.
अशोक विहार में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले काफी तेज गति से सामने आए हैं. नगर निगम लगातार जमीनी स्तर पर उतरकर अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है.
जरूरी काम से ही निकलें बाहर
अशोक विहार की मार्केट को भी पिछले कुछ दिनों में दो बार पूरे तरीके से सैनिटाइज किया जा चुका है जिसके बाद दुकानें खुल रही हैं, पर लोगों के अंदर अभी भी कोरोना को लेकर डर है इसलिए मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि जब तक जरूरी ना हो घरों से बाहर ना निकलें. वहीं उन्होंने कहा कि अगर घरों से बाहर निकलना ही पड़ता है तो तमाम सावधानियों को ध्यान में रखें मास्क पहने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें.
जनता को कर रहे जागरूक
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना से तमाम सावधानियां बरतकर ही बचा जा सकता है जिसको लेकर लगातार हम पूरे क्षेत्र की जनता को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही साथ अगर इस बीमारी से पार पाना है तो नगर निगम के साथ दिल्ली सरकार को मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे तभी कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से पार पाया जा सकता है.