नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में जो मामूली फेरबदल किया है, उसमें पर्यावरण की जिम्मेदारी मंत्री गोपाल राय को दी गई है. दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा है. चाहे नगर निगम चुनाव हो, विधानसभा या फिर लोकसभा चुनाव प्रदूषण को लेकर एक राजनीतिक दल दूसरे पर ठीकरा फोड़ते रहते हैं. अब नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पर्यावरण मंत्री के तौर पर गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण कम करने को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है.
कैसे हो दिल्ली की आबोहवा बेहतर, मंथन के लिए पर्यावरण मंत्री ने बुलाई बैठक
पर्यावरण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सर्दियों के दौरान दिल्ली में प्रदूषण कैसे कम किया जाए? इस विषय पर पर्यावरण विभाग के उच्च अधिकारियों को अपनी योजना का खाका प्रस्तुत करने को कहा गया है.
नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में जो मामूली फेरबदल किया है, उसमें पर्यावरण की जिम्मेदारी मंत्री गोपाल राय को दी गई है. दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा है. चाहे नगर निगम चुनाव हो, विधानसभा या फिर लोकसभा चुनाव प्रदूषण को लेकर एक राजनीतिक दल दूसरे पर ठीकरा फोड़ते रहते हैं. अब नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पर्यावरण मंत्री के तौर पर गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण कम करने को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है.