ETV Bharat / city

कैसे हो दिल्ली की आबोहवा बेहतर, मंथन के लिए पर्यावरण मंत्री ने बुलाई बैठक

पर्यावरण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सर्दियों के दौरान दिल्ली में प्रदूषण कैसे कम किया जाए? इस विषय पर पर्यावरण विभाग के उच्च अधिकारियों को अपनी योजना का खाका प्रस्तुत करने को कहा गया है.

Environment Minister conduct meeting to improve Delhi climate
Environment Minister conduct meeting to improve Delhi climate
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में जो मामूली फेरबदल किया है, उसमें पर्यावरण की जिम्मेदारी मंत्री गोपाल राय को दी गई है. दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा है. चाहे नगर निगम चुनाव हो, विधानसभा या फिर लोकसभा चुनाव प्रदूषण को लेकर एक राजनीतिक दल दूसरे पर ठीकरा फोड़ते रहते हैं. अब नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पर्यावरण मंत्री के तौर पर गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण कम करने को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है.

मंथन के लिए पर्यावरण मंत्री ने बुलाई बैठक
सर्दियों में बिगड़े हालात को लेकर होगी चर्चा
पर्यावरण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सर्दियों के दौरान दिल्ली में प्रदूषण कैसे कम किया जाए? इस विषय पर पर्यावरण विभाग के उच्च अधिकारियों को अपनी योजना का खाका प्रस्तुत करने को कहा गया है.
जल्द ही 10 लाख पौधे लगाने का शुरू होगा काम
प्रदूषण के स्तर को कम करने की योजना बनाने के लिए नए पर्यावरण मंत्री ने इस बात पर भी फैसला लेंगे कि मानसून से पहले भी दिल्ली में पौधारोपण किया जाए. इसमें 10 लाख पौधे अभी लगाने को लेकर के भी बैठक में चर्चा हो सकती हैं. कार्यभार संभालने के दौरान ही मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली में प्रदूषण में कमी लाना केजरीवाल सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ही गोपाल राय को पर्यावरण विभाग का दायित्व सौंपा था. आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र (गारंटी कार्ड) में प्रदूषण का स्तर तीन गुना कम करने का वादा किया है और कार्यभार संभालने के साथ ही इस दिशा में और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सक्रिय हो गए हैं.

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में जो मामूली फेरबदल किया है, उसमें पर्यावरण की जिम्मेदारी मंत्री गोपाल राय को दी गई है. दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा है. चाहे नगर निगम चुनाव हो, विधानसभा या फिर लोकसभा चुनाव प्रदूषण को लेकर एक राजनीतिक दल दूसरे पर ठीकरा फोड़ते रहते हैं. अब नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पर्यावरण मंत्री के तौर पर गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण कम करने को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है.

मंथन के लिए पर्यावरण मंत्री ने बुलाई बैठक
सर्दियों में बिगड़े हालात को लेकर होगी चर्चा
पर्यावरण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सर्दियों के दौरान दिल्ली में प्रदूषण कैसे कम किया जाए? इस विषय पर पर्यावरण विभाग के उच्च अधिकारियों को अपनी योजना का खाका प्रस्तुत करने को कहा गया है.
जल्द ही 10 लाख पौधे लगाने का शुरू होगा काम
प्रदूषण के स्तर को कम करने की योजना बनाने के लिए नए पर्यावरण मंत्री ने इस बात पर भी फैसला लेंगे कि मानसून से पहले भी दिल्ली में पौधारोपण किया जाए. इसमें 10 लाख पौधे अभी लगाने को लेकर के भी बैठक में चर्चा हो सकती हैं. कार्यभार संभालने के दौरान ही मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली में प्रदूषण में कमी लाना केजरीवाल सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ही गोपाल राय को पर्यावरण विभाग का दायित्व सौंपा था. आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र (गारंटी कार्ड) में प्रदूषण का स्तर तीन गुना कम करने का वादा किया है और कार्यभार संभालने के साथ ही इस दिशा में और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सक्रिय हो गए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.