नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत करने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने जतिन सप्रू के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इस सीरीज की बारीकियों के साथ-साथ गौतम गंभीर की कोचिंग, विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने की शैली और टीम में चेतेश्वर पुजारा की कमी समेत कई अन्य मुद्दों पर बात की है.
कौन जीतेगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी - हरभजन
हरभजन सिंह ने सीरीज जीतने के बारे में कहा, 'सच कहूं तो 50-50 है. जो पीछे क्रिकेट खेली है, उस पर मैं नजर नहीं डाल रहा हूं. वो थोड़ा अलग परिस्थितियों में आई थी. ऑस्ट्रेलिया में पिच अच्छी होगी और बल्लेबाजी अच्छी होगी. यहां रन बनाने वाला और पुजारा की तरह गेंद को पुराना करने वाले कोई बंदा चाहिए. ऑस्ट्रेलिया को मैं थोड़ा एज दूंगा, क्योंकि वो घर पर खेल रहे हैं'.
यशस्वी के साथ कौन करेगा ओपनिंग - हरभजन
हरभजन ने पर्थ में ओपनिंग कौन करेगा, इस बारे में बात करते हुए कहा, 'आप मेरा माइंड पूछें तो मैं शुभमन गिल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करवाऊंगा. शुभमन फैसला नहीं ले सकता कि वो किस नंबर पर खेलेगा. ये टीम का फैसला होना चाहिए कि वो नंबर 3 पर खेलेगा या कहीं और खेलेगा. रोहित हैं तो गिल नंबर 3 खेलें, लेकिन अगर रोहित नहीं हैं तो शुभमन को ओपन करना चाहिए'.
पर्थ की पिच को लेकर हरभजन का बड़ा बयान
हरभजन ने पर्थ की पिच पर 10mm घास छोड़ने पर कहा, 'मैं वहां पर दो बकरियां भेज रहा है. उनको पर्थ की पिच पर छोड़ देना वो सब घास खा जाएंगी. इतनी घास और वहां की बाउंसी पिच किसी के लिए भी चैलेंजिंग होगी. ईश्वरन अच्छा खिलाड़ी है लेकिन पिच को देखते हुए केएल राहुल को उससे पहले खिलाना चाहिए. ईश्वरन की जगह राहुल को ओपनिंग या नंबर 3 पर खेलना चाहिए'.
गौतम गंभीर को दीजिए थोड़ा और टाइम
हरभजन सिंह ने गौतम गंभीर की कोचिंग पर बात करते हुए कहा, 'गौतम जबसे कोच बने हैं, न तो एक बार बल्लेबाजी करने अंदर गए हैं और न ही एक बार गेंदबाजी करने अंदर गए हैं. एकदम वो कोच बने और टीम के रिजल्ट हार में ही ज्यादा गए हैं. जीत में तो गए नहीं, उस पर सारा दोष धर दिया. उसने तो बॉलिंग और बल्लेबाजी की ही नहीं. उन्होंने कोशिश की कि स्पिन विकेट पर खेलेंगे और कुछ बदलाव किए वो सारे गलत चले गए. जिनता मैं उसे जानता हूं वो टीम के लिए अच्छा सोचता है. ये बहुत जल्दी है कि उसे जज किया जाए उसे थोड़ा और टाइम दीजिए'.
विराट कोहली को 2-3 शतक बनाने चाहिए
हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया मीडिया में विराट कोहली के हिंदी में कवर होने पर बात करते हुए कहा, 'ऑस्ट्रेलिया विराट कोहली का गढ़ है. उसे ऑस्ट्रेलिया पसंद है, यहां वो रन बनाता है. उन्हें इस BGT में रन बनाने चाहिए. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में कम से कम 2-3 शतक बनाने चाहिए क्योंकि इन परिस्थितियों में मैं विराट कोहली के साथ हूं'.
चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी को मिस करेगी टीम इंडिया
हरभजन ने आगे कहा, 'हमें ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चेतेश्वर पुजारा जैसा कोई खिलाड़ी चाहिए. उसने पिछली सीरीज में पैट कमिंस को परेशान किया. पुजारा को सफेद जर्सी में खड़ा कर दो ऑस्ट्रेलिया की आधी बॉलिंग वैसे ही घबरा जाएगी. फिर आ गया है, ये टीम में तो है.