नई दिल्लीः पूर्वी निगम में BJP पार्षद सचिन शर्मा द्वारा निगम के अस्पताल प्रशासन के निर्देशक डॉ. मुकेश कुमार के साथ कथित हाथापाई और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. इसके बाद डॉक्टरों ने इस घटना के खिलाफ निगम मुख्यालय उद्योग सदन में विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने पार्षद की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इस मौके पर AAP पार्षद के अलावा कांग्रेस पार्षद कुमारी रिंकू भी मौजूद रहीं.
'पार्षद ने मीटिंग के दौरान किया दुर्व्यवहार'
डॉक्टर मुकेश ने आरोप लगाया कि वो किसी मीटिंग के सिलसिले में नेता सदन के कमरे में गए थे. वहां मौजूद BJP पार्षद सचिन शर्मा ने कार्यक्रम में मोबाइल वैन नहीं पहुचने और नर्स के ट्रांसफर को लेकर उनके साथ हाथापाई और दुर्व्यवहार किया.
'बेबुनियाद हैं डॉक्टर मुकेश के आरोप'
हालांकि सचिन शर्मा ने डॉक्टर मुकेश के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. शर्मा ने कहा कि डॉक्टर भगवान समान होते हैं. उन्होंने डॉक्टर से साथ ऐसी हरकत नहीं की है. मामले को लेकर खेद जताते हुए नेता सदन प्रवेश शर्मा ने कहा कि घटना उनके कार्यलय में हुई जरूर हुई है. लेकिन कमरे में दोनों के अलावा तीसरा और कोई नहीं था. मेयर निर्मल जैन ने इस पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.