नई दिल्ली: देश में पिछले 3 महीनों से चल रहे किसान आंदोलन का व्यापक असर अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिला है. आंदोलन की मार राजधानी के सभी बाजारों पर भी पड़ी है. चांदनी चौक स्थित न्यू लाजपत राय मार्केट जिसे एशिया का सबसे बड़ा घड़ी मार्केट भी कहा जाता है, वहां भी इन दिनों ग्राहकों का सूना है.
ये भी पढ़ें : 2 साल से जर्जर थी सड़क, ईटीवी भारत की खबर से टूटी प्रशासन की नींद
मार्केट में ग्राहकों की संख्या में काफी कमी आई है. मार्केट के प्रेसिडेंट पंकज शर्मा ने इस बारे में बताया कि मार्केट में लगभग 450 से 500 दुकानें हैं, जहां सभी प्रकार की घड़ियों के कारीगर बैठते हैं, लेकिन किसान आंदोलन के चलते दिल्ली की बंद सीमाओं के कारण दूसरे राज्य से आने वाले ग्राहक अब बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
एक्सपोर्ट और इंपोर्ट पर पड़ा भारी असर
वहीं मार्केट के जनरल सेक्रेट्री संजय कुपरेजा ने बताया कि बॉर्डर बंद होने से मार्केट पर काफी असर पड़ा है क्योंकि घड़ी मार्केट में विभिन्न राज्यों से माल आता है, जिसकी आवााजाही अब रुक गई है.
ये भी पढ़ें : साकेत:बच्चों के एक्जाम हों ऑनलाइन, अभिभावकों ने ऑफलाइन का विरोध किया
गौरतलब है कि किसान आंदोलन को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बना हुआ है और 9 दौर की बातचीत के बाद अब किसानों की मांग पर सरकार का रुख अस्पष्ट नजर आने लगा है. वहीं किसान देश के अलग-अलग हिस्सों में महापंचायतें करके आंदोलन को नई दिशा दे रहे हैं.