नई दिल्ली: जैतपुर से सटे पंचशील इलाके में डीटीपी (डिस्टिक टाउन प्लानिंग) के बुलडोज़र ने जमकर कहर बरपाया और सालों से रह रहे सैकड़ों लोगों के आशियाने को पलभर में जमींदोज कर दिया. डेमोलेशन की इस कारवाई के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा है, लेकिन डेमोलेशन के समय भारी तादात में पुलिस फ़ोर्स मौजूद होने की वजह से लोगों की एक नहीं चली और उनकी आंखों के सामने ही उनके आशियाने को उजाड़ दिया गया.
अवैध रूप से बने मकान पर डीटीपी की कार्रवाई
लोगों का कहना है कि वो पिछले 8- 10 सालों से यहां रह रहे हैं, लेकिन आज पल भर में ही उनके आशियाने को उजाड़ कर फेंक दिया गया. अब ऐसे में वो जाएं तो जाएं कहां.
स्थानीय लोगों के पास दस्तावेज मौजूद
स्थानीय लोगों का कहना है कि वो लोग यहां सालों से रह रहे हैं. उनके पास घर के सभी दस्तावेज मौजूद हैं. इन घरों में बिजली के मीटर लगे हुए हैं, साथ ही उनके पास अन्य दस्तावेज भी है. लोगों का यह भी दावा था कि उनके पास इस जमीन की रजिस्ट्री भी है.