नई दिल्ली: कन्नूर एयरपोर्ट पर बेंगलुरु कस्टम की टीम ने कोरियर टर्मिनल पर 400 ग्राम मेथाक्वालोन (ड्रग्स) से भरे एक पार्सल को जब्त किया है. यह ड्रग्स पार्सल में भेजी जा रही एक लेदर पर्स में छिपाई गई थी. बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
दिल्ली कस्टम प्रवक्ता ने दी जानकारी
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इस पार्सल के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद अधिकारियों ने इस पार्सल की जांच की और जांच के दौरान उसमें से एक लेदर पर्स बरामद हुई, जिसके निचले हिस्से में यह ड्रग्स छुपा रखी थी. कस्टम प्रवक्ता के अनुसार यह पार्सल किसी नाइजीरियाई व्यक्ति के नाम पर कंसाइन था, जो पहले ही लगभग 2 किलो एक्स्टेसी पिल्स की सप्लाई के मामले में गिरफ्तार हुआ था.