नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के साथ पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है. लेकिन जल बोर्ड की लापरवाही के कारण अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में अंबेडकर हॉस्पिटल रोड पर पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. ऐसा लगता है जैसे यहां दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की नजर तक नहीं पड़ रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही आई सामने, हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद
वहीं, राहगीरों का कहना है कि पिछले 10-12 दिनों से यह पानी बह रहा है. लेकिन अभी तक कोई भी इस पाइपलाइन की मरम्मत करने के लिए नहीं आया है. अंबेडकर नगर विधानसभा और देवली विधानसभा क्षेत्र में पानी की काफी किल्लत है. लेकिन जल बोर्ड की लापरवाही की वजह से पीने का पानी बर्बाद हो रहा है. सरकारी विभाग की लापरवाही की वजह से जनता का पीने वाला पानी बर्बाद हो रहा है.