नई दिल्ली: राजधानी सहित पूरे देश में जहां एक तरफ कोरोना वायरस का खौफ लोगों के दिलों में बैठा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार सफाई-व्यवस्था को लेकर नाकाम साबित होती दिखाई दे रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद के मंडोली इलाके में नाले का गंदा पानी दो-तीन दिन से सड़क पर भरा है. इस गंदे पानी की वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों में बीमारियों का डर भी सता रहा है.
बढ़ रहा है बीमारियों का खतरा
लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यदि इसी तरीके का हाल रहा तो लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा. स्थानीय विधायक चौधरी फतेह सिंह से इस मुद्दे पर जब बात की गई तो उन्होंने एक-दो दिन में इसे ठीक कराने का भरोसा भी दिया है.