ETV Bharat / city

लॉकडाउन: 'DU एनसीवेब में सभी विषयों की क्लास सुचारू रूप से जारी है' - स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर

एनसीवेब की डायरेक्टर डॉ. गीता भट्ट ने कहा कि अपनी क्लास को लेकर सभी छात्राएं निश्चिंत रहें. उन्हें सभी विषयों की ऑनलाइन क्लास दी जा रही है. साथ ही कहा कि एनसीवेब के सभी 26 यूजी सेंटर्स पर जितने भी गेस्ट फैकल्टी कार्यरत हैं, वो सभी गूगल क्लासरूम, गूगल मीट, हैंग आउट आदि के जरिए छात्राओं को लगातार क्लास दे रहे हैं.

Dr. Geeta Bhatt, director of NCWeb DU
एनसीवेब की डायरेक्टर डॉ. गीता भट्ट
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 12:52 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और शैक्षणिक संस्थान भी बंद हैं. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो, इसको लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय ऑनलाइन क्लास दी जा रही है. डीयू एनसीवेब की डायरेक्टर डॉ. गीता भट्ट ने छात्राओं को आश्वासन दिया है कि उनकी सभी क्लास सुचारू रूप से लगाई जाएंगी.

इसके अलावा यदि उन्हें ऑनलाइन क्लास से संबंधित कोई समस्या होती है तो वो को-ऑर्डिनेटर से संपर्क कर उसे शिक्षकों तक पहुंचा सकते हैं और जल्दी उसका समाधान निकाला जाएगा.

एनसीवेब की डायरेक्टर डॉ. गीता भट्ट

छात्राओं को भेजी जा रही पाठ्य सामग्री

वहीं इसे लेकर एनसीवेब की डायरेक्टर डॉ. गीता भट्ट ने कहा कि अपनी क्लास को लेकर सभी छात्राएं निश्चिंत रहें. उन्हें सभी विषयों की ऑनलाइन क्लास दी जा रही है. साथ ही कहा कि एनसीवेब के सभी 26 यूजी सेंटर्स पर जितने भी गेस्ट फैकल्टी कार्यरत हैं, वो सभी गूगल क्लासरूम, गूगल मीट, हैंग आउट आदि के जरिए छात्राओं को लगातार क्लास दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षक ऐसे भी थे जो पहली बार ऑनलाइन क्लास दे रहे थे, जिसमें उन्हें दिक्कतें आ रही थी.

इसके लिए 2 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित कराया गया. इस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें प्रशिक्षण दिया गया कि किस तरह वह छात्रों को अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल करके ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं. जिसके बाद से सभी सुचारु रुप से क्लास दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक पाठ्य सामग्री व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए छात्राओं तक भेज रहे हैं. इसके अलावा चैप्टर्स भी पीडीएफ फॉर्म में छात्राओं को भेजे जा रहे हैं.


स्टूडेंट्स रिप्रेजेंटेटिव को बनाया गया स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर

वहीं डॉ. गीता ने बताया कि ऑनलाइन क्लास लेने वाली छात्राओं को अगर कोई भी समस्या है तो उसके लिए भी एनसीवेब लगातार प्रयासरत है. इसी के चलते सभी 26 यूजी सेंटर और पीजी सेंटर में जो छात्र प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्हें स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. जिससे छात्राओं को ऑनलाइन क्लासेस में किसी भी तरह की दिक्कत आ रही हो तो वह उनसे संपर्क करें, जिससे उसका निदान निकाला जा सके. इसके लिए सभी स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर्स के साथ अब तक 2 बार ऑनलाइन मीटिंग भी ली जा चुकी है.


छात्राओं को दिया जाएगा फीडबैक फॉर्म

वहीं डॉ. गीता ने कहा कि ऑनलाइन क्लास को लेकर छात्राओं का फीडबैक लेने के लिए भी एक फॉर्म तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही छात्राओं तक पहुंचाया जाएगा जिसमें छात्राएं ऑनलाइन क्लास को लेकर अपना फीडबैक लेकर लिख कर भेज सकेंगी.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और शैक्षणिक संस्थान भी बंद हैं. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो, इसको लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय ऑनलाइन क्लास दी जा रही है. डीयू एनसीवेब की डायरेक्टर डॉ. गीता भट्ट ने छात्राओं को आश्वासन दिया है कि उनकी सभी क्लास सुचारू रूप से लगाई जाएंगी.

इसके अलावा यदि उन्हें ऑनलाइन क्लास से संबंधित कोई समस्या होती है तो वो को-ऑर्डिनेटर से संपर्क कर उसे शिक्षकों तक पहुंचा सकते हैं और जल्दी उसका समाधान निकाला जाएगा.

एनसीवेब की डायरेक्टर डॉ. गीता भट्ट

छात्राओं को भेजी जा रही पाठ्य सामग्री

वहीं इसे लेकर एनसीवेब की डायरेक्टर डॉ. गीता भट्ट ने कहा कि अपनी क्लास को लेकर सभी छात्राएं निश्चिंत रहें. उन्हें सभी विषयों की ऑनलाइन क्लास दी जा रही है. साथ ही कहा कि एनसीवेब के सभी 26 यूजी सेंटर्स पर जितने भी गेस्ट फैकल्टी कार्यरत हैं, वो सभी गूगल क्लासरूम, गूगल मीट, हैंग आउट आदि के जरिए छात्राओं को लगातार क्लास दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षक ऐसे भी थे जो पहली बार ऑनलाइन क्लास दे रहे थे, जिसमें उन्हें दिक्कतें आ रही थी.

इसके लिए 2 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित कराया गया. इस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें प्रशिक्षण दिया गया कि किस तरह वह छात्रों को अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल करके ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं. जिसके बाद से सभी सुचारु रुप से क्लास दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक पाठ्य सामग्री व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए छात्राओं तक भेज रहे हैं. इसके अलावा चैप्टर्स भी पीडीएफ फॉर्म में छात्राओं को भेजे जा रहे हैं.


स्टूडेंट्स रिप्रेजेंटेटिव को बनाया गया स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर

वहीं डॉ. गीता ने बताया कि ऑनलाइन क्लास लेने वाली छात्राओं को अगर कोई भी समस्या है तो उसके लिए भी एनसीवेब लगातार प्रयासरत है. इसी के चलते सभी 26 यूजी सेंटर और पीजी सेंटर में जो छात्र प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्हें स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. जिससे छात्राओं को ऑनलाइन क्लासेस में किसी भी तरह की दिक्कत आ रही हो तो वह उनसे संपर्क करें, जिससे उसका निदान निकाला जा सके. इसके लिए सभी स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर्स के साथ अब तक 2 बार ऑनलाइन मीटिंग भी ली जा चुकी है.


छात्राओं को दिया जाएगा फीडबैक फॉर्म

वहीं डॉ. गीता ने कहा कि ऑनलाइन क्लास को लेकर छात्राओं का फीडबैक लेने के लिए भी एक फॉर्म तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही छात्राओं तक पहुंचाया जाएगा जिसमें छात्राएं ऑनलाइन क्लास को लेकर अपना फीडबैक लेकर लिख कर भेज सकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.