नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में पार्टियों के बीच टिकटों के बंटवारे के लिए भी लगातार घमासान जारी है. अहम बात यह है कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी यह दावा पेश किया है कि उनके पास 70 विधानसभा सीट में से 683 दावेदार आ चुके हैं.
आपको बता दें कि इन दिनों दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कद्दावर नेता पार्टी का साथ छोड़कर अन्य पार्टियों में शामिल हो रहे हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा का कहना है कि भले ही कई नेता हमारी पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, लेकिन इससे हम कहीं भी कमजोर नहीं है.
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हम पूरी दमखम के साथ तैयार हैं. अहम बात ये है कि हमारे पास प्रबल दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों की कमी नहीं है. इसलिए हम पूरी तरीके से तैयार हैं. उन्होंने बताया कि 70 विधानसभा सीट पर हमारे पास 683 उम्मीदवार आए हैं और आगे भी जारी है.
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा का कहना है कि इसके लिए पार्टी हाईकमान से लगातार बातचीत की जा रही है और 683 में से किन 70 उम्मीदवारों को टिकट मिलेगा इसके लिए हम रणनीति तैयार कर रहे हैं. उनका कहना है कि पार्टी ईमानदार और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतारेगी.