CISF के जवानों के माध्यम से राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की: चौ. अनिल कुमार - rajiv gandhi murder
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार उनकी समाधि स्थल पर पहुंचे और CISF के जवानों के माध्यम से राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी को आज उनकी पुण्यतिथि पर पूरा देश याद कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है. लॉकडाउन की वजह से उनकी समाधि स्थल पर लोगों को जाने की अनुमति नहीं है.
-
स्व श्री राजीव गाँधी जी की पुण्य तिथी पर
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) May 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लॉकडाउन के चलते समाधी पर जाने की अनुमती नहीं मिली समाधि के बाहर से ही वीर भूमि पर CISF के जवानो के माध्यम से श्री राजीव गांधी जी को याद किया और पुष्पांजलि अर्पित की ।#ThankYouRajivGandhi pic.twitter.com/oFzh4QYTnP
">स्व श्री राजीव गाँधी जी की पुण्य तिथी पर
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) May 21, 2020
लॉकडाउन के चलते समाधी पर जाने की अनुमती नहीं मिली समाधि के बाहर से ही वीर भूमि पर CISF के जवानो के माध्यम से श्री राजीव गांधी जी को याद किया और पुष्पांजलि अर्पित की ।#ThankYouRajivGandhi pic.twitter.com/oFzh4QYTnPस्व श्री राजीव गाँधी जी की पुण्य तिथी पर
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) May 21, 2020
लॉकडाउन के चलते समाधी पर जाने की अनुमती नहीं मिली समाधि के बाहर से ही वीर भूमि पर CISF के जवानो के माध्यम से श्री राजीव गांधी जी को याद किया और पुष्पांजलि अर्पित की ।#ThankYouRajivGandhi pic.twitter.com/oFzh4QYTnP
इसी वजह से दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार उनकी समाधि स्थल पर पहुंचे और CISF के जवानो के माध्यम से राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
चौधरी अनिल कुमार ने ट्वीट कर बताया-
'स्व. श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर लॉकडाउन के चलते समाधी पर जाने की अनुमति नहीं मिली. समाधि के बाहर से ही वीर भूमि पर CISF के जवानों के माध्यम से श्री राजीव गांधी जी को याद किया और पुष्पांजलि अर्पित की.'
बता दें कि आज ही के दिन 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरमबदूर में एक चुनाव प्रचार के दौरान आत्मघाती हमलावर ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी.