ETV Bharat / city

मेट्रो की इस लाइन के लिए बना पहला यू-गार्डर, 94 दिन बाद शुरू हुआ काम - Delhi Metro Rail Corporation

दिल्ली में मैजेंटा लाइन का विस्तार होना है. जिसे लेकर बुधवार को 28 मीटर लंबा पहला यू गार्डन बनाया गया. डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार मेट्रो के चौथे फेज में चल रहे काम में यू गार्डर बनाने के कार्य की शुरुआत कर डीएमआरसी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

dmrc started making u girder for metro fourth phase in delhi
दिल्ली मेट्रो
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 9:11 PM IST

नई दिल्ली: मेट्रो के चौथे फेज में जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन के बीच मैजेंटा लाइन का विस्तार होना है. इसके लिए बुधवार को 28 मीटर लंबा पहला यू गार्डन बनाया गया. डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पहले यू-गार्डर के बनाने के काम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देखा.

मुंडका स्थित यार्ड में किया जा रहा निर्माण


डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार मेट्रो के चौथे फेज में चल रहे काम में यू गार्डर बनाने के कार्य की शुरुआत कर डीएमआरसी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 28 मीटर लंबा यह यू-गार्डर जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम के बीच बनने वाले मेट्रो लाइन में स्थापित किया जाएगा. इससे पहले दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल मेट्रो कॉरिडोर में इस तरह के 28 मीटर लंबाई वाले यू गार्डर लगाए गए थे. वहीं नोएडा- ग्रेटर नोएडा सेक्शन में 27 मीटर लंबे यू गार्डर लगाए गए हैं. इनके निर्माण का कार्य मुंडका स्थित यार्ड में किया जा रहा है.


94 दिन बाद शुरू हुआ काम


डीएमआरसी के अनुसार लॉकडाउन के समय में मजदूरों का बेहद अभाव है. ऐसे में दोबारा काम शुरू होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. लगभग 94 दिन के बाद यहां पर काम शुरू किया गया है. यहां पर एक महीने में ऐसे 56 यू-गार्डर बनाए जाएंगे. दुनिया भर में मेट्रो के प्रोजेक्ट में यू गार्डर को काफी पसंद किया जाता है. इससे समय और रुपये दोनों की बचत होती है. यार्ड में इसे तैयार करने के बाद सीधे साइट पर लाया जाता है और वहां पर हाई कैपेसिटी क्रेन की मदद से उसे रखकर सेट किया जाता है.


चौथे फेज में 62 किमी मेट्रो लाइन हो चुकी है पास

डीएमआरसी के अनुसार आरके आश्रम मार्ग से जनकपुरी पश्चिम मेट्रो स्टेशन के बीच 28.92 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का निर्माण होना है. इस पर 22 मेट्रो स्टेशन होंगे. बीते दिसंबर महीने में ही इसके निर्माण कार्य की शुरुआत हैदरपुर से की गई थी. अभी तक मेट्रो के चौथे फेज में तीन कॉरिडोर पास हो चुके हैं. इनके तहत लगभग 62 किलोमीटर नई मेट्रो लाइन बनाई जाएगी, जिन पर 45 मेट्रो स्टेशन होंगे.

नई दिल्ली: मेट्रो के चौथे फेज में जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन के बीच मैजेंटा लाइन का विस्तार होना है. इसके लिए बुधवार को 28 मीटर लंबा पहला यू गार्डन बनाया गया. डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पहले यू-गार्डर के बनाने के काम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देखा.

मुंडका स्थित यार्ड में किया जा रहा निर्माण


डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार मेट्रो के चौथे फेज में चल रहे काम में यू गार्डर बनाने के कार्य की शुरुआत कर डीएमआरसी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 28 मीटर लंबा यह यू-गार्डर जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम के बीच बनने वाले मेट्रो लाइन में स्थापित किया जाएगा. इससे पहले दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल मेट्रो कॉरिडोर में इस तरह के 28 मीटर लंबाई वाले यू गार्डर लगाए गए थे. वहीं नोएडा- ग्रेटर नोएडा सेक्शन में 27 मीटर लंबे यू गार्डर लगाए गए हैं. इनके निर्माण का कार्य मुंडका स्थित यार्ड में किया जा रहा है.


94 दिन बाद शुरू हुआ काम


डीएमआरसी के अनुसार लॉकडाउन के समय में मजदूरों का बेहद अभाव है. ऐसे में दोबारा काम शुरू होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. लगभग 94 दिन के बाद यहां पर काम शुरू किया गया है. यहां पर एक महीने में ऐसे 56 यू-गार्डर बनाए जाएंगे. दुनिया भर में मेट्रो के प्रोजेक्ट में यू गार्डर को काफी पसंद किया जाता है. इससे समय और रुपये दोनों की बचत होती है. यार्ड में इसे तैयार करने के बाद सीधे साइट पर लाया जाता है और वहां पर हाई कैपेसिटी क्रेन की मदद से उसे रखकर सेट किया जाता है.


चौथे फेज में 62 किमी मेट्रो लाइन हो चुकी है पास

डीएमआरसी के अनुसार आरके आश्रम मार्ग से जनकपुरी पश्चिम मेट्रो स्टेशन के बीच 28.92 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का निर्माण होना है. इस पर 22 मेट्रो स्टेशन होंगे. बीते दिसंबर महीने में ही इसके निर्माण कार्य की शुरुआत हैदरपुर से की गई थी. अभी तक मेट्रो के चौथे फेज में तीन कॉरिडोर पास हो चुके हैं. इनके तहत लगभग 62 किलोमीटर नई मेट्रो लाइन बनाई जाएगी, जिन पर 45 मेट्रो स्टेशन होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.