ETV Bharat / city

169 दिन बाद यात्रियों के लिए शुरु हुई मेट्रो सेवा, सुरक्षित महसूस कर रहे यात्री

डीएमआरसी के अनुसार 22 मार्च से बंद पड़ी मेट्रो को 3 चरणों में शुरू किया जा रहा है. इसके तहत सबसे पहले येलो लाइन को सोमवार से शुरू किया गया है. इसके बाद धीरे-धीरे अन्य लाइनों को भी 12 सितंबर तक पूरी तरीके से खोल दिया जाएगा. मेट्रो यात्रा के लिए यात्रियों को कोविड-19 सभी नियमों को पालन करने की सलाह दी गई है.

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 11:16 AM IST

dmrc start yellow metro and rapid metro today for passengers
दिल्ली मेट्रो

नई दिल्ली: 22 मार्च से बंद दिल्ली मेट्रो की सेवा 169 दिन बाद आखिरकार शुरू हो गई. डीएमआरसी ने सोमवार को सबसे पहले येलो लाइन से इसकी शुरुआत की है. आज सुबह 7 बजे से मेट्रो को चलाया गया है. यह मेट्रो सुबह 11 बजे तक एवं शाम को 4 से 8 बजे के बीच चलेगी. इसके साथ ही गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो भी आज शुरु हो गई है. पहले दिन सफर कर रहे यात्रियों ने ईटीवी भारत से बातचीत में मेट्रो सफर को सुरक्षित बताया.

सुरक्षित महसूस कर रहे यात्री
मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों ने बातचीत में बताया कि राजधानी में बस में सफर करना मुश्किल हो रखा है क्योंकि उसमें केवल 20 यात्री ही सफर कर सकते हैं. वहीं टैक्सी-ऑटो का किराया बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में मेट्रो जिसे दिल्ली की लाइफलाइन भी कहा जाता है, उनके लिए सबसे बेहतर विकल्प है. उन्हें उम्मीद है कि मेट्रो चलने से अब उनका सफर आसान होगा. पहला दिन होने एवं अन्य मेट्रो लाइन के नहीं चलने की वजह से यात्रियों की संख्या सोमवार को कम रही.



पूरी तरह सुरक्षित है मेट्रो का सफर


यात्रियों का कहना है कि मेट्रो में सुरक्षा से संबंधित सभी उपाय किये गए हैं. सोशल डिस्टेंसिनग का पालन किया जा रहा है. यात्रियों को गाइड करने के लिए कर्मचारियों की तैनाती है. हैंड सेनेटाइज करने के साथ ही यात्रियों के बैग भी सेनेटाइज किये जा रहे हैं.


सुरक्षा जांच में भी यात्रियों को बिना टच किये उनकी जांच हो रही. इसलिए यात्रियों को मेट्रो का सफर एक बार फिर काफी अच्छा लग रहा है. कुछ यात्रियों का यह भी कहना है कि बस एवं कैब से ज्यादा सुरक्षित उन्हें मेट्रो का सफर लग रहा है.


तीन चरणों में खुलेगी मेट्रो की सभी लाइन


डीएमआरसी के अनुसार 22 मार्च से बंद पड़ी मेट्रो को 3 चरणों में शुरू किया जा रहा है. इसके तहत सबसे पहले येलो लाइन को सोमवार से शुरू किया गया है. इसके बाद धीरे-धीरे अन्य लाइनों को भी 12 सितंबर तक पूरी तरीके से खोल दिया जाएगा.


मेट्रो यात्रा के लिए यात्रियों को कोविड-19 सभी नियमों को पालन करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त किए गए हैं ताकि यात्री पूरी तरीके से सुरक्षित रहते हुए सफर कर सकें. इसमे पुलिस एवं डीएमआरसी का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.


दिल्ली-गुरुग्राम यात्रियों के लिए बड़ी राहत


मेट्रो की येलो लाइन काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि यह दिल्ली को हरियाणा के गुरुग्राम से जोड़ती है. 49 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर 37 मेट्रो स्टेशन है जिनमें से 20 मेट्रो स्टेशन भूमिगत हैं. येलो लाइन इस मायने में भी खास है कि इस सेक्शन पर दिल्ली विश्वविद्यालय, विधानसभा, कश्मीरी गेट बस अड्डा, कनॉट प्लेस, एम्स अस्पताल, साकेत आदि महत्वपूर्ण स्टेशन बने हुए हैं. इस लाइन के शुरु होने से दिल्ली-गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है.

नई दिल्ली: 22 मार्च से बंद दिल्ली मेट्रो की सेवा 169 दिन बाद आखिरकार शुरू हो गई. डीएमआरसी ने सोमवार को सबसे पहले येलो लाइन से इसकी शुरुआत की है. आज सुबह 7 बजे से मेट्रो को चलाया गया है. यह मेट्रो सुबह 11 बजे तक एवं शाम को 4 से 8 बजे के बीच चलेगी. इसके साथ ही गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो भी आज शुरु हो गई है. पहले दिन सफर कर रहे यात्रियों ने ईटीवी भारत से बातचीत में मेट्रो सफर को सुरक्षित बताया.

सुरक्षित महसूस कर रहे यात्री
मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों ने बातचीत में बताया कि राजधानी में बस में सफर करना मुश्किल हो रखा है क्योंकि उसमें केवल 20 यात्री ही सफर कर सकते हैं. वहीं टैक्सी-ऑटो का किराया बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में मेट्रो जिसे दिल्ली की लाइफलाइन भी कहा जाता है, उनके लिए सबसे बेहतर विकल्प है. उन्हें उम्मीद है कि मेट्रो चलने से अब उनका सफर आसान होगा. पहला दिन होने एवं अन्य मेट्रो लाइन के नहीं चलने की वजह से यात्रियों की संख्या सोमवार को कम रही.



पूरी तरह सुरक्षित है मेट्रो का सफर


यात्रियों का कहना है कि मेट्रो में सुरक्षा से संबंधित सभी उपाय किये गए हैं. सोशल डिस्टेंसिनग का पालन किया जा रहा है. यात्रियों को गाइड करने के लिए कर्मचारियों की तैनाती है. हैंड सेनेटाइज करने के साथ ही यात्रियों के बैग भी सेनेटाइज किये जा रहे हैं.


सुरक्षा जांच में भी यात्रियों को बिना टच किये उनकी जांच हो रही. इसलिए यात्रियों को मेट्रो का सफर एक बार फिर काफी अच्छा लग रहा है. कुछ यात्रियों का यह भी कहना है कि बस एवं कैब से ज्यादा सुरक्षित उन्हें मेट्रो का सफर लग रहा है.


तीन चरणों में खुलेगी मेट्रो की सभी लाइन


डीएमआरसी के अनुसार 22 मार्च से बंद पड़ी मेट्रो को 3 चरणों में शुरू किया जा रहा है. इसके तहत सबसे पहले येलो लाइन को सोमवार से शुरू किया गया है. इसके बाद धीरे-धीरे अन्य लाइनों को भी 12 सितंबर तक पूरी तरीके से खोल दिया जाएगा.


मेट्रो यात्रा के लिए यात्रियों को कोविड-19 सभी नियमों को पालन करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त किए गए हैं ताकि यात्री पूरी तरीके से सुरक्षित रहते हुए सफर कर सकें. इसमे पुलिस एवं डीएमआरसी का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.


दिल्ली-गुरुग्राम यात्रियों के लिए बड़ी राहत


मेट्रो की येलो लाइन काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि यह दिल्ली को हरियाणा के गुरुग्राम से जोड़ती है. 49 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर 37 मेट्रो स्टेशन है जिनमें से 20 मेट्रो स्टेशन भूमिगत हैं. येलो लाइन इस मायने में भी खास है कि इस सेक्शन पर दिल्ली विश्वविद्यालय, विधानसभा, कश्मीरी गेट बस अड्डा, कनॉट प्लेस, एम्स अस्पताल, साकेत आदि महत्वपूर्ण स्टेशन बने हुए हैं. इस लाइन के शुरु होने से दिल्ली-गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.