नई दिल्ली: अनाधिकृत कॉलोनियों को रेगुलर करने की सियासत दिल्ली में हर चुनाव में देखने को मिलती है. अनियमित कॉलोनियों को रेगुलर कराने के लिए शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के नेतृत्व में काम किए गए. इसके बाद 1731 कॉलोनियों को रेगुलर किया गया. इसके बाद इनमें जमीन और फ्लैटों की रजिस्ट्री भी शुरू हो गई. अभी भी 69 कॉलोनियां ऐसी हैं, जिन्हें मान्यता मिलनी बाकी है. इसको लेकर राजपुर खुर्द में दिल्ली अनाधिकृत कॉलोनीज एवं विलेजेस एसोसिएशन द्वारा स्थानीय सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ चाय पर चर्चा की गई. इसमें दक्षिणी दिल्ली के दर्जनों आरडब्ल्यूए ने हिस्सा लिया.
इस दौरान लोगों ने समस्याएं बताईं. इसमें यह कहा गया कि अभी भी जिन कॉलोनियों को मान्यता नहीं दी गई है, उनके लिए केंद्र सरकार प्रयास करे. दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आरडब्ल्यूए के लोगों को यह आश्वासन दिलाया कि फरवरी में पार्लियामेंट सेशन शुरू होगा. उसमें वह शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से बात करेंगे. जिन कॉलोनियों की मान्यता अभी तक नहीं दी गई है. उनके लिए वह पूरा प्रयास करेंगे. आश्वासन के बाद सभी RWA संतुष्ट हुए.
ये भी पढ़ेः साउथ दिल्ली में 530 ग्राम हशीश के साथ एक नाइजीरियन गिरफ्तार, जांच जारी