नई दिल्ली : दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों से पिछले तीन साल का एंट्री लेवल क्लास में EWS और जनरल कोटे के तहत होने वाले दाखिले की जानकारी मांगी है. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी कर दिया है. सर्कुलर में कहा गया है कि निजी स्कूलों द्वारा एंट्री लेवल क्लास में हुए एडमिशन की जानकारी अपडेट नहीं की गई है. शिक्षा निदेशालय द्वारा एंट्री लेवल क्लास में कुल छात्रों की संख्या और ओपन सीट के तहत हुए जनरल कोटे के छात्रों के एडमिशन की संख्या मांगी गई है.
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में पूछा गया है कि स्कूल में कितने छात्र हैं? शैक्षणिक सत्र 2019-20, 20-21, 21-22 में कितने छात्रों का एडमिशन हुआ है. यह जानकारी स्कूलों द्वारा अपडेट नहीं की गई है. शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उप शिक्षा निदेशकों को आठ नवंबर तक जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा गया है. साथ ही दाखिले की जानकारी 10 नवंबर तक निदेशालय को देने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में जारी किए गए सर्कुलर में एक फॉर्मेट भी जारी किया है. स्कूलों को इसी फॉर्मेट में जानकारी देनी होगी.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली में शिक्षा को लाभप्रद व्यापार नहीं बनने देंगे : मनीष सिसोदिया
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में एंट्री लेवल क्लास में एडमिशन के लिए अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दाखिले की प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी करने से पहले निदेशालय इस साल हर तरह का आंकड़ा जुटाना चाहता है ताकि दाखिले के दौरान अभिभावकों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप