ETV Bharat / city

कोरोना के नाम पर पहले सील फिर डी-सील, नागलोई मार्केट में बंद-चालू का खेल!

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 1:32 PM IST

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार लगातर सख्त कदम उठा रही है. वहीं नांगलोई की जनता मार्केट में कोविड नियमों का पालन न करने पर 30 नवंबर तक सील कर दिया गया था, लेकिन रातों रात इस फैसले को वापस ले लिया गया और बजार को डी-सील कर दिया गया.

desealing of Nangloi market by the government
नांगलोई मार्केट को सरकार द्वारा किया गया डी सील

नई दिल्ली: सोशल डिस्टेंस और कोविड-19 के लिए जारी किए गए गाइडलाइंस पर एक्शन लेते हुए कल देर शाम नांगलोई की जिस मार्केट को सील कर दिया गया था, लेकिन रातों-रात सरकार ने यू-टर्न लेते हुए सुबह इस मार्केट को डी-सील कर दिया. और मार्केट 30 नवंबर तक बंद करने के फैसले को वापस लिया. पश्चिमी जिला के एडीएम धर्मेंद्र कुमार ने मार्केट खोलने की अधिकारिक पुष्टि की है.

नांगलोई मार्केट को किया गया डी सील
पुलिस पर लगाया ज्यादती का आरोप

जब हमारी टीम मार्केट में पहुंची तो दुकानदारों ने दिल्ली सरकार द्वारा मौके पर आए पदाधिकारियों और पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाया. दुकानदारों ने कहा कि कल रात अचानक भगदड़ मच गई थी. पुलिस वालों ने लोगों को डंडे मारे और जबरदस्ती दुकानें को बंद करवा दी गई. इनका आरोप है, कि जब 3 महीने के संपूर्ण लॉकडाउन में कंट्रोल नहीं हो पाया तो, अब सरकार क्या कर सकती है? यह उन्हें खुद फैसला लेना चाहिए. गरीब पब्लिक को देखकर सही फैसला लेना चाहिए, सिर्फ लॉकडाउन और दुकान बंद करने से नहीं होगा. हम दुकानदार दुकान के अंदर सोशल डिस्टेंस रख सकते हैं, जरूरी गाइडलाइन का पालन कर सकते हैं. मार्केट में घूम घूम कर नहीं.

नई दिल्ली: सोशल डिस्टेंस और कोविड-19 के लिए जारी किए गए गाइडलाइंस पर एक्शन लेते हुए कल देर शाम नांगलोई की जिस मार्केट को सील कर दिया गया था, लेकिन रातों-रात सरकार ने यू-टर्न लेते हुए सुबह इस मार्केट को डी-सील कर दिया. और मार्केट 30 नवंबर तक बंद करने के फैसले को वापस लिया. पश्चिमी जिला के एडीएम धर्मेंद्र कुमार ने मार्केट खोलने की अधिकारिक पुष्टि की है.

नांगलोई मार्केट को किया गया डी सील
पुलिस पर लगाया ज्यादती का आरोप

जब हमारी टीम मार्केट में पहुंची तो दुकानदारों ने दिल्ली सरकार द्वारा मौके पर आए पदाधिकारियों और पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाया. दुकानदारों ने कहा कि कल रात अचानक भगदड़ मच गई थी. पुलिस वालों ने लोगों को डंडे मारे और जबरदस्ती दुकानें को बंद करवा दी गई. इनका आरोप है, कि जब 3 महीने के संपूर्ण लॉकडाउन में कंट्रोल नहीं हो पाया तो, अब सरकार क्या कर सकती है? यह उन्हें खुद फैसला लेना चाहिए. गरीब पब्लिक को देखकर सही फैसला लेना चाहिए, सिर्फ लॉकडाउन और दुकान बंद करने से नहीं होगा. हम दुकानदार दुकान के अंदर सोशल डिस्टेंस रख सकते हैं, जरूरी गाइडलाइन का पालन कर सकते हैं. मार्केट में घूम घूम कर नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.