नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के डिप्टी मेयर संजय गोयल ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल निगम के कार्यों का क्रेडिट लेने के लिए लगे हुए हैं. संजय गोयल ने कहा कि निगम ने कड़ी मेहनत कर डेंगू की बीमारी पर काबू पाया है. संजय गोयल ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम का पूरा तंत्र जल जनित बीमारी डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के रोकथाम में लगा हुआ है. सभी वार्डों में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
घरों, गलियां, खुले मैदानों में दवा का छिड़काव लगातार किया जा रहा है. लोगों के घरों में पानी जमा होने वाली जगहों की जांच की जा रही है. लार्वा पाए जाने पर चालान किया जा रहा है. गोयल ने कहा कि डेंगू पर काबू करने का काम निगम ने किया है. लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल निगम के कार्यो का क्रेडिट लेने के लिए अपनी पीठ थपथपा रहें है.