नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना की दूसरी लहर से भयावह हालात बने हुए हैं. हालात सुधारने को लेकर सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है. ऐसे में एक बार फिर से दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर को दोबारा से शुरू किया जा रहा है.
जिसे लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यहां तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ मंत्री सत्येन्द्र जैन भी मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर को फिर से 5 हजार बेड की व्यवस्था से साथ शुरू किया जा रहा है. अभी फिलहाल 500 मरीजों के इलाज के लिए तैयारियां पूरी की गई है.
ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में आक्सीजन की कमी, केंद्र सरकार तुरंत बढ़ाए कोटा'
सिसोदिया ने बताया कि यहां हल्के लक्षण वाले मरीजों को रखा जाएगा. उनके इलाज के लिए डॉक्टर के साथ मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहेगा. मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जाएगी. और इस कोविड सेंटर को पास जे अस्पतालों से जोड़ा गया है. यहां हर वक्त एम्बुलेंस भी मौजूद रहेगी ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में मरीज को अस्पताल पहुंचाया जाए. उन्होंने बताया कि लोगों को इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है.
केन्द्र से मदद की अपील
सिसोदिया ने कहा कि राजधानी में हलात काफी गंभीर हैं. प्रतिदिन 20 से 25 मामले सामने आ रहे हैं. अस्पतालों में बेड खत्म हो गए हैं. साथ ही सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन भी कुछ घंटों का ही बचा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसे में हालात और भी खराब होने की संभावना है. उन्होंने केन्द्र से मदद की अपील की.