नई दिल्ली: नॉर्थ-ईस्ट जिले में हुए दंगों में मरकज और देवबंद का कनेक्शन सामने आया है. क्राइम ब्रांच की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट में इस बात का उल्लेख है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा का गढ़ माने-जाने वाले राजधानी स्कूल के मालिक फैसल फारुकी लगातार मरकज और देवबंद के संपर्क में था और हिंसा से कुछ दिन पहले वह देवबंद भी गया था.
चार्जशीट में इस बात का भी उल्लेख है कि राजधानी स्कूल का मालिक फैसल फारुकी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, पिंजरा तोड़, तबलीगी जमात के सदस्यों और देवबंद के लगातार संपर्क में था. वह दिल्ली हिंसा से कुछ दिन पहले देवबंद भी गया था.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीआरपी स्कूल में लूटपाट और आगजनी के बाद उपद्रवी अनिल स्वीट नाम की शॉप में भी दाखिल हुए थे और दुकान में लूटपाट करने के बाद वहां मौजूद दिलबर नेगी नाम की व्यक्ति की हत्या की थी. उसके बाद उसके शव को जला दिया गया था. इन सभी मामलों में भी फैसल फारुकी को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है.