ETV Bharat / city

भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग को लेकर बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग - fire at Bhalswa landfill site

भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग को लेकर राजनीति लगातार जारी है. अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ इसे लेकर क्रिमिनल केस दर्ज करने की मांग की है.

Demand to register FIR against BJP leaders for fire at Bhalswa landfill site
Demand to register FIR against BJP leaders for fire at Bhalswa landfill site
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 9:15 AM IST

नई दिल्ली : भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग को लेकर राजनीति लगातार जारी है. अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ इसे लेकर क्रिमिनल केस दर्ज करने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीजेपी और आप के नेता समस्या हल करने की बजाय राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी ने कई साल पहले ही इस समस्या से निजात दिलाने का वादा किया था, लेकिन आज तक कुछ नहीं किया गया. एमसीडी जनता की परेशानियों से अंजान बनी हुई है. ऐसे में मौके पर पहुंचे आप नेता और दिल्ली नगर निगम के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भलस्वा लैंडफिल साइट को लेकर बीजेपी नेताओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज करने की मांग की है.

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने बीते 15 सालों में नगर निगम की हालत खस्ता कर दी है. भलस्वा लैंडफिल साइट के नाम पर पिछले 3 सालों में साढ़े चार सौ करोड़ रुपए खर्च किए हैं. भाजपा ने जनता को मरने के लिए छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि जब दौरा करने के लिए आए तो आग बुझाने के लिए पानी डाला जा रहा है. निगम की ओर से लैंडफिल साइट पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की जा रही है. आग लगने से इलाके में प्रदूषण फैल रहा है.

भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग को लेकर बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करेंगे कि बीजेपी के निगम पार्षदों और नेताओं के खिलाफ क्रिमिनल धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए. उन्होंने कहा कि शिकायत पत्र देकर बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे. भाजपा के निगम पार्षद, मेयर और उनके नेताओं को जेल में डाला जाए तभी कुछ सुधार होगा.

Demand to register FIR against BJP leaders for fire at Bhalswa landfill site
भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग को लेकर बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

इसे भी पढ़ें : गाजीपुर डंपिंग यार्ड से निकलने वाला धुंआ बन सकता है कैंसर का कारण

दिल्ली सरकार और एनजीटी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दुर्गेश पाठक ने कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण पाने का काम नगर निगम का है. आम लोगों पर पराली जलाने पर जुर्माना भी लगाया जाता है और दंडात्मक कार्रवाई भी होती है. जब भलस्वा और ग़ाज़ीपुर लैंडफिल साइट में आग लगती है तो किस विभाग पर कार्रवाई होनी चाहिए. दुर्गेश पाठक ने कहा कि इन सब के लिए भाजपा शासित नगर निगम जिम्मेदार है. भाजपा के निगम पार्षद, मेयर और उनके नेताओं पर FIR होनी चाहिए.

नई दिल्ली : भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग को लेकर राजनीति लगातार जारी है. अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ इसे लेकर क्रिमिनल केस दर्ज करने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीजेपी और आप के नेता समस्या हल करने की बजाय राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी ने कई साल पहले ही इस समस्या से निजात दिलाने का वादा किया था, लेकिन आज तक कुछ नहीं किया गया. एमसीडी जनता की परेशानियों से अंजान बनी हुई है. ऐसे में मौके पर पहुंचे आप नेता और दिल्ली नगर निगम के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भलस्वा लैंडफिल साइट को लेकर बीजेपी नेताओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज करने की मांग की है.

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने बीते 15 सालों में नगर निगम की हालत खस्ता कर दी है. भलस्वा लैंडफिल साइट के नाम पर पिछले 3 सालों में साढ़े चार सौ करोड़ रुपए खर्च किए हैं. भाजपा ने जनता को मरने के लिए छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि जब दौरा करने के लिए आए तो आग बुझाने के लिए पानी डाला जा रहा है. निगम की ओर से लैंडफिल साइट पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की जा रही है. आग लगने से इलाके में प्रदूषण फैल रहा है.

भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग को लेकर बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करेंगे कि बीजेपी के निगम पार्षदों और नेताओं के खिलाफ क्रिमिनल धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए. उन्होंने कहा कि शिकायत पत्र देकर बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे. भाजपा के निगम पार्षद, मेयर और उनके नेताओं को जेल में डाला जाए तभी कुछ सुधार होगा.

Demand to register FIR against BJP leaders for fire at Bhalswa landfill site
भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग को लेकर बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

इसे भी पढ़ें : गाजीपुर डंपिंग यार्ड से निकलने वाला धुंआ बन सकता है कैंसर का कारण

दिल्ली सरकार और एनजीटी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दुर्गेश पाठक ने कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण पाने का काम नगर निगम का है. आम लोगों पर पराली जलाने पर जुर्माना भी लगाया जाता है और दंडात्मक कार्रवाई भी होती है. जब भलस्वा और ग़ाज़ीपुर लैंडफिल साइट में आग लगती है तो किस विभाग पर कार्रवाई होनी चाहिए. दुर्गेश पाठक ने कहा कि इन सब के लिए भाजपा शासित नगर निगम जिम्मेदार है. भाजपा के निगम पार्षद, मेयर और उनके नेताओं पर FIR होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.