नई दिल्ली : मास्टर प्लान 2041 (Master Plan 2041) के ड्राफ्ट के अंदर कई सुझाव दिए गए हैं, जिसमें एक सुझाव पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में कंजेशन और भीड़भाड़ को कम करने का भी है. इसके लिए पार्किंग की सुविधा को कहीं और शिफ्ट करने का सुझाव दिया गया है. इसी के ऊपर नॉर्थ एमसीडी (North MCD) से डीडीए के सदस्य योगेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि मास्टर प्लान में दिए गए सुझाव अभी प्रस्तावित हैं. उनके ऊपर चर्चा होनी बाकी है.
योगेश वर्मा ने कहा कि निगम दिल्ली की जनता को विश्व स्तरीय पार्किंग की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके ऊपर काम किया जा रहा है. निगम के अंतर्गत आने वाले सभी पार्किंग प्रोजेक्ट का काम लगभग 60 से 70 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. नए साल तक दिल्ली की जनता को पार्किंग की सुविधाएं निगम की ओर से मुहैया कराई जानी शुरू हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि अगले साल निगम चुनाव से पहले दिल्ली की जनता को करीब 18000 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा निगम कि ओर से मुहैया कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें : अब पार्किंग समस्या से निजात: 2 नई पार्किंग का निर्माण करा रही North MCD
योगेश वर्मा ने कहा कि नॉर्थ एमसीडी दिल्ली की जनता को अपने क्षेत्र में विश्व स्तरीय पार्किंग सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध और इसके लिए लगातार काम भी किया जा रहा है. इससे सीधे तौर पर दिल्ली की दो करोड़ जनसंख्या को सीधा फायदा होगा. साथ ही दिल्ली में पार्किंग के साथ-साथ जो कंजेशन की समस्या है उसका भी समाधान निकलेगा.