ETV Bharat / city

दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल डीजल पर वैट कम किये जाने की मांग की - राजधानी में पेट्रोल

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन (Delhi Taxi Tourist Transporters Association) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर, पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT) कम किये जाने की मांग की है.

Delhi Taxi Tourist Transporters Association wrote  letter to Chief Minister
दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 2:50 AM IST

नई दिल्ली: देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच रही है. वहीं, डीजल भी 90 रुपये के करीब बना हुआ है. मौजूदा समय में दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97 रुपये 50 पैसे हैं. वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत 88 रुपये 23 पैसे है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन (Delhi Taxi Tourist Transporters Association) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT) कम किये जाने की मांग की है.


आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, टैक्सी-बस चालक

एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने बताया कि पिछले करीब दो सालों से टैक्सी-बस चालक अलग-अलग आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं. चाहे टूरिज्म के लिए चलने वाली बसें, या टैक्सी हो, या फिर स्कूल कॉलेजों में चलने वाली टैक्सी और गाड़ियां. सभी पिछले दो सालों से खड़ी हुई हैं. कोई काम धंधा नहीं हो रहा है, ऐसे में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें चालकों पर और आर्थिक बोझ बढ़ा रही है. बढ़ती कीमतों के चलते गुजारा कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है. बड़ी हुई कीमतों के चलते यदि सवारियों से ज्यादा किराया मांगा जाता है, तो सवारी भी अधिक किराया देने के लिए तैयार नहीं होती. इसके चलते सभी चालकों को काफी नुकसान हो रहा है.

Delhi Taxi Tourist Transporters Association wrote  letter to Chief Minister
मुख्यमंत्री को पत्र

ये भी पढ़ें: दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने दिल्ली परिवहन विभाग से की अपील

पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने की अपील

संजय सम्राट ने बताया कुछ दिनों पहले स्थिति सामान्य होने पर ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियां चलना शुरू हुई हैं. काम शुरू हुआ है, ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से काफी आर्थिक बोझ बढ़ गया है. संजय सम्राट ने बताया कि राजधानी में महिलाओं के लिए सरकार ने मुफ्त बस यात्रा और आम आदमी के लिए बिजली-पानी मुफ्त किया हुआ है. लेकिन पिछले दो सालों में ट्रांसपोर्टर्स के लिए कोई भी सुविधा नहीं की गई है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें उनकी समस्याएं और बढ़ा रही हैं. इसीलिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से अपील है कि वह पेट्रोल डीजल पर वैट कम करें, जिससे की कीमतों में कुछ गिरावट आए और चालकों को राहत मिले.

नई दिल्ली: देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच रही है. वहीं, डीजल भी 90 रुपये के करीब बना हुआ है. मौजूदा समय में दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97 रुपये 50 पैसे हैं. वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत 88 रुपये 23 पैसे है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन (Delhi Taxi Tourist Transporters Association) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT) कम किये जाने की मांग की है.


आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, टैक्सी-बस चालक

एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने बताया कि पिछले करीब दो सालों से टैक्सी-बस चालक अलग-अलग आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं. चाहे टूरिज्म के लिए चलने वाली बसें, या टैक्सी हो, या फिर स्कूल कॉलेजों में चलने वाली टैक्सी और गाड़ियां. सभी पिछले दो सालों से खड़ी हुई हैं. कोई काम धंधा नहीं हो रहा है, ऐसे में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें चालकों पर और आर्थिक बोझ बढ़ा रही है. बढ़ती कीमतों के चलते गुजारा कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है. बड़ी हुई कीमतों के चलते यदि सवारियों से ज्यादा किराया मांगा जाता है, तो सवारी भी अधिक किराया देने के लिए तैयार नहीं होती. इसके चलते सभी चालकों को काफी नुकसान हो रहा है.

Delhi Taxi Tourist Transporters Association wrote  letter to Chief Minister
मुख्यमंत्री को पत्र

ये भी पढ़ें: दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने दिल्ली परिवहन विभाग से की अपील

पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने की अपील

संजय सम्राट ने बताया कुछ दिनों पहले स्थिति सामान्य होने पर ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियां चलना शुरू हुई हैं. काम शुरू हुआ है, ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से काफी आर्थिक बोझ बढ़ गया है. संजय सम्राट ने बताया कि राजधानी में महिलाओं के लिए सरकार ने मुफ्त बस यात्रा और आम आदमी के लिए बिजली-पानी मुफ्त किया हुआ है. लेकिन पिछले दो सालों में ट्रांसपोर्टर्स के लिए कोई भी सुविधा नहीं की गई है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें उनकी समस्याएं और बढ़ा रही हैं. इसीलिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से अपील है कि वह पेट्रोल डीजल पर वैट कम करें, जिससे की कीमतों में कुछ गिरावट आए और चालकों को राहत मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.