नई दिल्ली: प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली के मेन लाइटों पर अभियान चलाया जा रहा है, जो वाहन चालक रेड लाइट पर अपनी गाड़ी बंद नहीं करते हैं, उन्हें गुलाब का फूल भी भेंट किया जाता है. दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार इस अभियान को 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' नाम दिया है.
लाइटों पर डीसीडी वॉलिंटियर तैनात
यह अभियान दिल्ली की सभी मेन रेड लाइटों पर जारी किया गया है, दिल्ली सरकार की तरफ से प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए मेन रेड लाइटों पर डीसीडी वॉलिंटियर को तैनात किया गया है. ये वॉलिंटियर वाहन चालकों को प्रदूषण के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं. यह वाहन चालकों को लाइट ऑन होते ही ऑफ गाड़ी करने के निर्देश बताते हैं.
सभी इलाकों में यह अभियान
वहीं वॉलिंटियर ने बताया कि इस तरीके के अभियान से पेट्रोल की बचत तो होगी ही, साथ ही दिल्ली में प्रदूषण को कुछ हद तक कम किया जा सकता है. यह वॉलिंटियर रेड लाइट पर रुके वाहन चालकों को गाड़ी बंद करने के लिए जागरूक कर रहे हैं और जो वाहन चालक रेड लाइट पर अपनी गाड़ी बंद नहीं करते हैं, उन्हें गुलाब का फूल भेंट करते हैं, जिससे अगली बार वह अपनी गाड़ी को शर्मिंदगी के चलते ऑफ कर सकें. बता दें कि दिल्ली के सभी इलाकों में यह अभियान चलाया जा रहा है, जिससे प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सकें.