नई दिल्ली : कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति लगातार गम्भीर बनी हुई है. हालांकि आज बीते दिन के मुकाबले कोरोना संक्रमण दर और मौत के मामले में कमी आई है. लेकिन नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है. आज राजधानी में 27 हज़ार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं 375 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण दर बीते दिन के 31.82 फीसदी से घटकर आज 32.69 फीसदी हो गई है. जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर आज 8.64 फीसदी है.
आज सामने आए 27,047 नए मामले
कोरोना रिकवरी की बात करें, तो बीते दिन के 89.86 फीसदी से बढ़कर आज यह दर 89.94 फीसदी हो गई है. टेस्ट का आंकड़ा बीते दिन की तुलना में बढ़ा है. बीते दिन के 73,851 के मुकाबले आज 82,745 टेस्ट हुए हैं और 27,047 नए मामले सामने आए हैं. आज की इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 11,49,333 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में 375 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 395 था.
ये भी पढ़ें
अब तक 16 हजार से ज्यादा मौत
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 16,147 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.4 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 25,288 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 10,33,825 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में आज बढ़ोतरी दिख रही है.
19 हजार से ज्यादा बेड्स पर मरीज
अभी दिल्ली में कुल 99,361 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. वहीं, होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा आज 51,616 है. राजधानी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कुल 20,938 बेड्स में से 19,739 पर अभी मरीज हैं और 1199 बेड्स खाली हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर के 5525 बेड्स में से 832 पर मरीज हैं.
दिल्ली में 37 हजार से ज्यादा हॉट स्पॉट्स
कोरोना के कम गम्भीर मरीजों के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में अभी 4693 बेड्स खाली हैं, वहीं कोविड हेल्थ सेंटर के 206 बेड्स में से 127 बेड्स पर मरीज हैं और 79 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना के कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या अब 37,223 हजार हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घण्टे में 82,745 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 62,734 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 20,011 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,71,51,785 हो गया है.