नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के मोहन गार्डन थाना इलाके में पुलिस ने बिना पासपोर्ट और वीजा के रह रहे दो नाइजीरियाई नागरिकों से बीयर की 107 बोतलें जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने इलाके में रह रहे बाकी अफ्रीकी लोगों के वीजा और पासपोर्ट चेक कर उन्हें वापस उनके देश डिपोर्ट करवा रही है. वहीं जिनके पास वीजा और पासपोर्ट नहीं था उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
कई विदेशी अवैध तरीके से रह रहे हैं
द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि अफ्रीकी देश के कई नागरिक वीजा खत्म होने के बाद भी राजधानी में अवैध तरीके से रह रहे हैं. जिनको दिल्ली पुलिस ने वापस अफ्रीका डिपोर्ट कराने के लिए एक मुहिम शुरू की है.
पुलिस ने अफ्रीका से आए लोगों की पहचान की और जिनका वीजा खत्म हो चुका है उन्हें वापस उनके देश डिपोर्ट करवा दिया. लेकिन जिन अफ्रीकी नागरिकों के पास वीजा और पासपोर्ट नहीं था उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
करते हैं स्मगलिंग
पुलिस का कहना है कि वीजा खत्म होने के बाद भी ये लोग यहां रह रहे हैं और अवैध रूप से शराब और ड्रग्स की स्मगलिंग कर रहे हैं, जिसको रोकने के लिए पुलिस ने ये मुहिम शुरू की. मुहिम के तहत पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया, 65 लोगों को वापस डिपोर्ट करवाया. वहीं 758 लोगों के वेरिफिकेशन फॉर्म जमा किये जा चुके हैं.
पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन
पुलिस के अनुसार इस बात का तब पता चला जब हेड कांस्टेबल जितेंद्र और कांस्टेबल हेतराम पेट्रोलिंग पर थे. इस दौरान सूचना मिली कि दो नाइजीरियन शराब बेच रहे हैं. जिस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए रेड की और दोनों को उनके घर के पास से ही पकड़ लिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दोनों के पास ना तो वीजा और ना ही पासपोर्ट है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.