नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों देह व्यापार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक तरफ जहां स्पा की आड़ में देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ खुले आसमान के नीचे भी देह व्यापार की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश सभी जिला पुलिस को दिए हैं. इसके चलते पुलिस ने ऐसे हॉटस्पॉट चिह्नित किये हैं और वहां एक्शन ले रही है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली में देह व्यापार को लेकर कई जगह से शिकायतें पुलिस मुख्यालय को मिल रही थीं. इसमें बताया गया कि ना केवल स्पा के भीतर सेक्स रैकेट चल रहा है, बल्कि कुछ इलाकों में सड़क पर खड़े होकर महिलाएं देह व्यापार कर रही हैं. इसकी वजह से वहां पर देर शाम के बाद जाम लगता है. वाहन चालक परेशान होते हैं. इन शिकायतों को पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिए हैं कि वह ऐसी जगहों को चिह्नित करें और उनके खिलाफ एक्शन लें. उन्होंने क्राइम ब्रांच को भी खासतौर से देह व्यापार में लिप्त लोगों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: छह करोड़ से ज्यादा की हेरोइन बरामद, शारजाह के रास्ते दिल्ली पहुंची महिला
दिल्ली पुलिस कमिश्नर से सभी जिला डीसीपी को उन जगहों को चिह्नित करने के लिए कहा था, जहां खुले में देह व्यापार हो रहा है. इसमें कुल 37 हॉटस्पॉट दिल्ली के विभिन्न इलाकों में चिह्नित किये गए हैं. इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली संख्या दक्षिण-पश्चिम जिला है. अकेले इस जिले में खुली जगहों पर चलने वाले सेक्स रैकेट के 60 फीसदी हॉटस्पॉट मौजूद हैं. यह आंकड़े हाल ही में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को बताए गए हैं. इसके साथ ही विभिन्न जिला पुलिस ने उनके द्वारा लिए गए एक्शन से भी पुलिस कमिश्नर को अवगत कराया है. पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि अवैध रूप से चल रहे स्पा एवं सेक्स रैकेट के खिलाफ पुलिस सक्रियता के साथ एक्शन ले.
चिह्नित हॉटस्पॉट-
दक्षिण पश्चिम जिला | 24 |
पश्चिमी दिल्ली | 4 |
नई दिल्ली | 2 |
शाहदरा जिला | 2 |
द्वारका जिला | 2 |
दक्षिण दिल्ली | 1 |
पूर्वी दिल्ली | 1 |
मध्य जिला | 1 |
कुल हॉटस्पॉट | 37 |
आईपीसी में लिया गया एक्शन | 108 बार |
दिल्ली पुलिस एक्ट में लिया गया एक्शन | 316 बार |
(आंकड़े 1 जनवरी से 15 मार्च के बीच)