नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने इस साल की 'कांवर यात्रा' के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू हो रही है. श्रद्धालुओं का डेटा बैंक तीर्थयात्रियों के लिए सहायता और सुविधा प्रदान करने के लिए अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय को बेहतर करेगा. यात्री अपने मोबाइल फोन के माध्यम से kavad.delhipolice.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. दिल्ली पुलिस सभी भक्तों के लिए एक सुखद और सुरक्षित यात्रा की कामना करती है.
डीसीपी, पीआरओ सुमन नलवा ने बताया कि भक्तों का डेटा बैंक सुविधा प्रदान करने और किसी भी दुर्घटना के मामले में भक्तों की पहचान करने में मदद करेगा. पंजीकरण अनिवार्य नहीं है. हम पूरे भारत में सभी संवेदनशील घटनाओं से अवगत हैं और सतर्क हैं. हम इस पवित्र सावन माह और कांवड़ यात्रा के दौरान सुचारू व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.